Ram Mandir Prasad Halwa: प्राण प्रतिष्ठा के दिन बनाये इस अलग तरीके से हलवा बनाकर लगाए भगवान श्री राम जी को प्रसाद

Ram Mandir Prasad Halwa: देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है व देश के सभी लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद उत्साहित है इस दिन हमारे देश में दीवाली का पर्व भी मनाया जा रहा है सभी लोग अपने अपने घरो में श्री राम चंद्र जी की पूजा करके उनको नए नए व्यंजन का प्रशाद लगाएंगे तो ऐसे में इस दिन के लिए राम जी का मन पसंद Ram Mandir Prasad Halwa बनाने की विधि को हम आपके लिए लेकर आये है।

राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस नए तरीके से हलवा बनाकर भगबान श्री राम चंद्र जी को प्रसाद लगाएं Ram Bhog Prasad Halwa राम जी का सबसे पसंदीदा हलवा है पूजा के बाद इस स्वादिष्ट हलवे का भोग लगाएं व राम जी को प्र्शन्न करें तो आइये सीधा चलते है Ram Mandir Prasad Halwa बनाने की ओर

Ram Mandir Prasad Halwa Ingredients: Ram Mandir Prasad Halwa

Ram Mandir Prasad Halwa बनाने के लिये उपयोग में लायी जाने वाली सामाग्री को नीचे लिस्ट किया गया है आप अपनी आवश्यकतानुसार इसे कम ज्यादा कर सकते है।

  • सूजी – 1 कप
  • काजू – 8 से 10
  • बादाम – 8 से 10
  • किशमिश 8 से 10
  • घी – 1 कप
  • इलायची – 2
  • चिरौंजी – 10 से 12
  • शक्कर -1 कप

Ram Mandir Prasad Halwa

सबसे पहले 1 कप सूजी को छान लें, एक कढ़ाई लें उसमे 2 चम्मच घी डालें घी पिघल जाने के बाद अब इसमें सूजी डाल दें व इसे गैस की स्लो फ्लेम पर भुनने दें, हल्के सुनहरे रंग की हो जाने तक इसको भूने अब इसमें 2 कप पानी व 1 कप शक़्कर डाल दें चम्मच की सहयता से इसे अच्छी मिक्स करें कढ़ाई में से पानी सूख जाने तक इसको मिलाये अब इसके ऊपर 1 चम्मच घी और दाल दें।

Ram Mandir Prasad Halwa
Ram Mandir Prasad Halwa

अब इसमें कटे हुए काजू, बादाम, के टुकड़े दाल दें किसमिश डालें 2 इलाइची को पीस लें व इसमें डाल दें। आप चाहे तो इन सभी को आप घी में एक बार फ्राई भी कर सकते है। अब 2 से 3 मिनिट तक गैस की मध्यम आंच पर सभी को अच्छी तरह मिलाये व गैस बंद कर दें।

Ram Mandir Prasad Halwa
Ram Mandir Prasad Halwa

Ram Mandir Prasad Halwa बनकर तैयार है आप इसे एक कटोरी में निकाले इसके ऊपर कुछ काजू बादाम के टुकड़े डालते हुए इसकी सजावट करें व भगवान राम चंद्र जी को अपने घर पर भोग लगाएं।

Ram Mandir Prasad Halwa
Ram Mandir Prasad Halwa

हम उम्मीद करते है आपको यह रेसिपी आसान लगी होगी इस रेसिपी का इस्तेमाल कर भगवान राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में विरजमान भगवान राम चंद्र जी को इस स्वादिष्ट हलवे का भोग लगाए व अपने घर में सभी को यह भोग खिलाएं। इसके अलावा भी आप भगवान राम को बेसन के लड्डू बनाकर भोग लगा सकते है, एवं इन रेसिपी का आनंद ले सकते है

ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !

यह भी पढ़ें।

Leave a comment

Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features