Table of Contents
Premi Premika Viral Video: भारत में अजीबो गरीब लोग रहते हैं, और अजीब गरीब हरकत करते रहते हैं। कभी-कभी कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर ऐसी हरकत कर देते हैं, जो कि हमें निजी जिंदगी में काफी शर्मनाक लगती है, और हमें ऐसी हरकत करनी भी नहीं चाहिए। आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो में कपल का रोमांस वीडियो देखे होंगे। सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल होता है। वह कपल बिना किसी की परवाह किए बिना एक दूसरे में डूबे हुए दिखाई पड़ते हैं। वह सोचते भी नहीं है, कि इन हरकतों का आसपास के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
इन दिनों मुंबई शहर का एक हरकत सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी इस हरकत के लिए पुलिस से शिकायत की गई है। दरअसल अभी जो इंटरनेट पर वायरल वीडियो हो रहा है, इसमें एक कपल चलती हुई स्कूटी पर चादर ओढ़ कर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यदि आप भी इस घटना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Premi Premika Viral Video
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एक कपल स्कूटर पर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, यह घटना मुंबई के बांद्रा का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है, जो की स्कूटर पर सवार है, पति स्कूटर चलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पत्नी उसकी गोद में उल्टी तरह से बैठी हुई है। दोनों ने सोल से खुद को ढका हुआ है, जब यह कपल ऐसा कर रहा था तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया।
Premi Premika Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में कपल कसकर गले मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों एक दूसरे को किसी भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह इसी तरह से स्कूटर पर सवार होकर शाम से आगे जा रहे होते हैं। खास बात ये है कि दोनों कपल ने हेलमेट भी नहीं पहना होता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें मुंबई पुलिस को भी टैग किया गया है। उन्होंने कपल के खिलाफ करी कार्रवाई की मांग की है।
This daring duo was spotted at Bandra Reclamation, turning heads with their unconventional scooter ride. @MumbaiPolice we kindly request your attention to ensure everyone's safety on the roads. 🛵 pic.twitter.com/mKrqCILXog
— Bandra Buzz (@bandrabuzz) January 13, 2024
इस कपल पर होगा करवाई
इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी ज्यादा भड़के हुए हैं। कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने कहा कि इस तरह यात्रा करना न सिर्फ उसके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा है। वही एक दूसरे यूज़र का मानना है, कि यदि उन्हें देखकर और लोग भी इस तरह की हरकत करते हैं, तो इसका जिम्मेदार भी वही होंगे। एक अन्य पुलिस ने इस कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वही एक और यूजर ने कहा कि ऐसी हरकत से सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के भी परेशानी होगी।
यह भी पढ़ें।
- Boy Perpose Viral Video: लड़के ने क्लासरूम में सबके सामने क्रश को किया प्रपोज, लड़की ने दिया गजब का एक्सप्रेशन!
- पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा
- Rakul Preet Singh Marriage: अगले महीने रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें पुरा डिटेल्स!
- Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली ने पलक तिवारी के साथ न्यू ईयर का मनाया जश्न, तस्वीर हुआ वायरल
- Ayesha Khan Big Boss 17: बिग बॉस हाउस से आयशा खान का होगा पत्ता साफ, जानें वजह!
- Order Boyfriend And Girlfriend From Amazon : सिंगल लड़के लड़कियों को हुआ टेंशन खत्म, अब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड!
- Anand Mahindra Viral Tweet: एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से मांगे एक लाख रूपए उधार, आनंद महिंद्रा ने दिए यह मजेदार जवाब