Table of Contents
Upcoming Mahindra SUV in 2024 : भारतीय बाजार में हमेशा महिंद्रा और उनकी SUV गाड़ियों की चर्चा चलती रहती है. यह कंपनी अपने आप को बेहतर बनाने के लिए फिर दिन प्रतिदिन मेहनत करती रहती हैं. अब ऑनलाइन तौर पर यह जानकारी सामने आई है. कि महिंद्रा 2024 में अपनी पांच बेहतरीन एसयूवी को पेश करने वाले हैं और यह पांचो गाड़ियां बहुत शानदार फीचर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है | आगे इस पोस्ट की ओर जानकारी दी गई है |
Upcoming Mahindra SUV list
Mahindra 5-door Thar
Upcoming Mahindra SUV in 2024: हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर जो गाड़ी की जानकारी सामने आई है वह भारतीय युवा की सबसे पसंदीदा कार थार है. महिंद्रा एसयूवी पांच दरवाजा वाली थार है. यह कार टेस्टिंग के समय और ओक्सैशन मैं देखी गई है. सामने आई अभी तक की सारी जासूसी छवियों का अनुसार इसे नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और फोग लाइट सेटअप के साथ पेश किया जाने वाला है पर इस बार हम इस थार को नए एलॉय व्हील डिजाइन के साथ देखने वाले हैं. जोकि ऑफ रोडिंग और लाइफस्टाइल एसयूवी में अपना दबदबा कायम रख रही है। और ऐसी सूचना मिली है कि इस 2024 अगस्त में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा |
Mahindra XUV 300 Facelift
Upcoming Mahindra SUV in 2024: हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली कार XUV300 facelift है. इस शानदार कार का अभी भी टेस्टिंग का समय चल रहा है और जासूसी छवि भी इस गाड़ी को सपोर्ट कार और नए बड़े-बड़े हेडलैंप और LED टेललैंप्स के साथ देखा गया है | इसे नया डिजाइन किया गया एलईडी हेडलाइट, कनेक्ट एलइडी डीआरएल और गोलाकार आकार में एलइडी फोग लाइट मिलने वाला है. और जानकारी के मुताबिक इस पर गाड़ी में 10 से 12 इंच की डिस्प्ले देखने मिलने वाली है. और इस गाड़ी को महिंद्रा थार ने 5 स्टार की रेटिंग दी है यह कार भारतीय बाजार में 2024 में लॉन्च की जाएगी |
Mahindra XUV 400 Facelift
Upcoming Mahindra SUV in 2024 हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाली बेहतरीन कार XUV 400 facelift है. यह कार जासूसी छवि में यह देखा गया है कि यह नई इंटीरियर डिजाइन और LED DRLs,टेललैंप्स, एक नया ड्राइव चयनकर्ता, स्पोक व्हील और डिजाइन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश कि जाने वाली है. यह गाड़ी एक इलेक्ट्रिक रूप में भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लांच कर दी जाएगी |
Mahindra XUV 700 EV
Upcoming Mahindra SUV in 2024 : हमारे लिस्ट में चौथे नंबर पर आने वाली अपकमिंग कार XUV 700 EV में इस कर की जासूसी छवि में यह सामने आया कि यह एक इलेक्ट्रिक कर होने वाली है. XUV 400 EV को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Mahindra XUV 700 EV को लॉन्च करेगी जो की नई लूक के साथ नई फीचर्स और सुरक्षा के साथ पेश होगी। और जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक बार सिंगल चार्ज होकर 450 किलोमीटर का रेंज देने वाली है | और इसमें LED टेललैंप्स, LED DRLs जैसे शानदार फीचर देखने मिलेंगे . और जानकारी के मुताबिक इस कार को 2024 अंत तक लांच किया जाएगा |
Mahindra Neo Plus
Upcoming Mahindra SUV in 2024 हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आने वाली अपकमिंग कार Neo Plus है. इस कार की जासूसी छवि में यह देखा गया है कि बहुत समय से बोलोरो गाड़ी बनाना बंद हो चुकी थी लेकिन इस न्यू प्लस कार को बोलेरो लोक से मिलता-जुलता बनाया जाएगा | इसमें भी आपको बेहद से फंक्शन नए देखने मिलने वाले हैं. हालांकि इस कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा इसकी उम्मीद अभी नहीं की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे आने वाले कुछ महीनो में ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसे ही ओर भी Article पढ़ने के लिए khabrfactory.com के साथ जुड़े रहे।