Table of Contents
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक नए आर्टिकल में आज हम बात करेंगे प्रभास की आने वाली मूवी जिसका नाम सालार है इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था प्रभास के इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन में मूवी की रिलीज डेट पूछ पूछ कर फैंस ने सबको परेशान कर दिया था। 22 दिसंबर को प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म सालार रिलीज होने जा रही है । रिलीज से पहले ही सालार ने बॉक्स ऑफिस को हिला के रख दिया लोगों को पहले ही इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद थी और वैसा ही प्रभास की यह फिल्म ने काम भी किया ।
Salaar: Part 1 – Ceasefire मूवी के कास्ट कौन-कौन है ?

सालार मूवी में लीड रोल प्रभास ने किया है प्रभास ने इस मूवी में देवा का रोल प्ले किया है । इस फिल्म की हीरोइन श्रुति हसन है जिन्होंने आध्या का रोल प्ले किया है। पृथ्वीराज सुकूमारना वर्धा राजा का रोल प्ले किया है। स्मृति कौर ने सालार मूवी में आइटम सॉन्ग किया है।
Salaar: Part 1 – Ceasefire मूवी के सॉन्ग
सलाम मूवी के सॉन्ग 6 लैंग्वेज में रिलीज किए गए हैं जिसमें तेलुगू कन्नड़ मलयालम तमिल और हिंदी है हिंदी गाने का नाम है सूरज की छांव बनके जिसे रिया मुखर्जी ने लिखा है मूवी के सॉन्ग फेंस को काफी ज्यादा पसंद है यहां तक की फांस अपने-अपने मोबाइल में इस गाने की रिंगटोन सेट कर सुन रहे।

Salaar: Part 1 – Ceasefire मूवी का बजट
प्रभास की नई फिल्म सालार मूवी का बजट 270 करोड़ है और डायरेक्टर को इस मूवी से बहुत उम्मीद है प्रभास के फैन इस मूवी को देखने के लिए पहले से ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड है अब ऐसे में 22 दिसंबर को यह मूवी रिलीज होने वाली है और सभी को इस मूवी से उम्मीद है की मूवी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा देंगे जैसे की प्रभास की मूवी बाहुबली ने किया था। सालार मूवी के डायरेक्टर प्रशांत नाथ नेल है। सालार मूवी 175 मिनट की होगी। यह मूवी 2020 में बनना स्टार्ट हुई थी और इसकी शूटिंग 2021 में चालू हुई थी।
Salaar: Part 1 – Ceasefire मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही लोगों ने सालार मूवी का ट्रेलर देखा था तभी से फैंस को 22 दिसंबर का इंतजार था की जल्दी से यह मूवी रिलीज हो और फैंस मूवी का मजा उठा सके प्रभास के काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है यहां तक की फैंस उनकी एक मूवी तक मिस नहीं करते प्रभास की पापुलैरिटी बाहुबली और बाहुबली 2 से और ज्यादा बढ़ गई अब ऐसे में प्रभास को सालार में एक्शन करते हुए देखना फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर रहा हैं। फैंस इस मूवी की टिकट एडवांस में बुक कर रहे है उनको लग रहा है कि कहीं टिकट ही ना मिले इसलिए सारे फैंस कोई भी गलती नहीं करना चाहते वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं। ऐसे ही ओर भी Article पढ़ने के लिए khabrfactory.com के साथ जुड़े रहे।