Salaar Movie Release Date: इसके आगे KGF फेल है इतना एक्शन

Table of Contents

Salaar Movie Release Date: Prabhas की नयी Movie Salaar का Trailer आ गया है. जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है, ये movie बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दमदार ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ट्रेलर ये भी साबित हो गया, ये Movie दो पार्ट में आएगा जिसमे पहले पार्ट का नाम Salaar Trailer Part 1 Ceasefire है. Salaar Trailer Part 1 Ceasefire Release Date भी इसी month 23 को है.

Salaar Movie Trailer Out

Salaar ने ट्वीट करते हुए फिल्म के साथ-साथ इसका समय भी शेयर किया है. सालार का ट्रेलर 1 दिसंबर 2023 को शाम 7:00 बजे रिलीज हो गया है. केजीएफ 3 के साथ Hombale की यह सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है। प्रभास स्टार सालार का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

वहीं हर कोई अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ारकर रहे है. फैंस के बीच फिल्म ‘सलार’ को लेकर एक्साइटमेंट लेवल बढ़ने लगी है. वहीं प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) की रिलीज में महज 21 दिन और रह गए हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म की धांसू ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर वीडियो में हर एक सीन में आपका रोंगटे खड़े देगा, फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है.

Salaar Part 1 Ceasefire: प्रभास की मचअवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पिछले लंबे समय से फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का बज बना देखने को मिल रहा है. वहीं अब फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है.

Salaar Part 1 Ceasefire Movie Release Date

Salaar
Salaar

केजीएफ जैसी शानदार मूवी बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील ‘सालार पार्ट-1 सीजफायर’ का डायरेक्शन कर रहे है। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो में आप देख सकते हैं, कि प्रभास की धमाकेदार एंट्री देखने को मिल रही है। वहीं 3 मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म स्क्रीन्स पर एक्शन और रोमांच से भरी रहेगी।Salaar Part 1 Ceasefire में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू होंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Salaar Part 1 Ceasefire इन भाषाओं में रिलीज

बता दें, प्रभास की फिल्म Salaar Part 1 Ceasefire एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, इस फिल्म में तमिल (Tamil) तेलुगु (Telugu) कन्नड़ (Kannada) मलयालम (Malayalam) और हिंदी (Hindi) भाषा में रिलीज कि जाएंगी. फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) श्रुति हासन Shruti (Haasan) और जगपति बाबू (Jagapathi Babu) अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

Salaar Movie Cast Name

Salaar
Salaar

ट्रेलर की घोषणा करने के अलावा मेकर्स ने प्रभास का एक नया पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें प्रभास हाथ में बंदूक लिए एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. प्रभास हमेशा से एक्शन करते हुए आ रहे हैं तो उनके लिए यह कुछ नया नहीं है लेकिन हां यह पोस्टर बहुत ही जबरदस्त लुक के साथ दर्शकों के बीच आया है।

  1. प्रभास 
  2. पृथ्वीराज सुकुमारन
  3. मीनाक्षी चौधरी 
  4. श्रुति हसन 
  5. शरण शक्ति 
  6. ईश्वरी राव 
  7. जगपति बाबू 
  8. श्रेया रेड्डी 
  9. टीनू आनंद 
  10. रामाचंद्र राजू 
  11. जैकी मिश्रा 
  12. नवीन सिंह 
  13. पंजू 
  14. jansi 

Salaar Movie Budget

वहीं जबसे सालार की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से प्रभास की इस बिग बजट फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. खबरों के अनुसार फिल्म को बेहत बनाने के लिए मेकर्स ने इसपर पानी की तरह पैसा बहाया है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सालार का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ ‘सालार’ की जबदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है. दोनों फिल्मेें 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि साल के अंत में कौन बाजी मारता है.

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite