Table of Contents
Arbaaz Khan Breakup: मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज़ खान के Life में break का दौर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा, लम्बे समय Italian मॉडल Georgia Andriani के साथ relationship में थे. लेकिन अब एक रिपोर्ट के हिसाब से अरबाज़ खान और Georgia Andriani के बीच breakup हो गया है. इसके बारे में जानकारी खुद Georgia Andriani ने साझा किया.
Arbaaz Khan Break News
साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद, अरबाज खान और Giorgia Andriani पिछले चार साल से relationship में थे। कई बार दोनों को पार्टी और इवेंट में साथ देखा गया, लेकिन अब यह कपल अलग हो चुका है और इस बात का खुलासा खुद जॉर्जिया ने किया है।
Giorgia Andriani ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि अब हम दोनों दोस्त है। हमेशा अच्छे दोस्त ही रहेंगे। पहले थोड़ा मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे सब हो गया। हम दोनों ने अपसी सहमती से अलग होने के फैसला किया था।’ इसके आगे Giorgia Andriani ने कहा कि ‘मुझे इस बात का बुरा लगता है कि मुझे अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड कहा जाता है।
Giorgia Andriani Look
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. जॉर्जिया अक्सर बेहद बोल्ड लुक में ही नजर आती हैं. इस बार अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड को जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया तो उनके लुक को हर कोई देखता ही रह गया. Giorgia Andriani इतनी हॉट लग रही थीं उन्होंने मलाइका अरोड़ा की बोल्डनेस को भी पीछे छोड़ दिया.
Giorgia Andriani की जो फोटोज वायरल हो रही हैं उनमें वो बेहद छोटा और टाइट टॉप पहने दिख रही हैं. इस क्रॉप टॉप के साथ जॉर्जिया लोअर वेस्ट जींस पहने नजर आईं. जॉर्जिया के इस टॉप का गला इतना ज्यादा डीप है कि सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा है.
मलाइका को लेकर क्या बोलीं जॉर्जिया
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने कहा कि इससे मेरे एक्वेशन पर कोई असर नहीं पड़ा। अरबाज का मलाइका के साथ जो रिश्ता था, वह वास्तव में उनके साथ मेरे रिश्ते के आड़े कभी नहीं आया। यह पहले ही खत्म हो चुका था. हम दोनों का breakup इसलिए हुआ क्योंकि अरबाज और मेरी की पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग थी। हम दोनों को लगता था कि हमारा रिश्ता हमेशा के लिए नहीं चलने वाला है।’ Giorgia Andriani के इस इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.
Read More
- Salaar Movie Release Date: इसके आगे KGF फेल है इतना एक्शन
- Ram Charan Wife: करोड़ो की मालिकन हैं Ram Charan की पत्नी कमाती हैं अपने पति से ज्यादा, पढ़े पूरी डिटेल्स!
- Gungun Gupta Latest Viral Video: गुनगुन गुप्ता MMS लीक के बाद के बाद नया प्राइवेट बेडरूम वीडियो आया सामने, Watch Video!
- Farrey Box Office Collection Day 5: सलमान खान के भांजी की फिल्म ‘फर्रे’ के बॉक्स ऑफिस पर छर्रे उड़ गए !
- Hero splendor x150 New look आया सामने देख के उड़ जायगे होश, इतनी हो सकती है कीमत
- 5-Door Mahindra Thar Spied Again, Launch in 2024, बहुत जल्द मार्केट में आयेगी
- OLA Cruiser Bike launch होते ही करेगी बवाल,अपने शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनी
- New Mahindra Thar 5 Door अपने गजब के लूक से मचाने कोहराम होंगी लॉन्च, आई ये जानकारी बाहर
- Nissan Ariya EV करने सब का सिस्टम हैंग जल्द होगी लॉन्च, 530km की रेंज और झकास फिचर्स के साथ