Table of Contents
Ram Mandir Prasad Halwa: देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है व देश के सभी लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद उत्साहित है इस दिन हमारे देश में दीवाली का पर्व भी मनाया जा रहा है सभी लोग अपने अपने घरो में श्री राम चंद्र जी की पूजा करके उनको नए नए व्यंजन का प्रशाद लगाएंगे तो ऐसे में इस दिन के लिए राम जी का मन पसंद Ram Mandir Prasad Halwa बनाने की विधि को हम आपके लिए लेकर आये है।
राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस नए तरीके से हलवा बनाकर भगबान श्री राम चंद्र जी को प्रसाद लगाएं Ram Bhog Prasad Halwa राम जी का सबसे पसंदीदा हलवा है पूजा के बाद इस स्वादिष्ट हलवे का भोग लगाएं व राम जी को प्र्शन्न करें तो आइये सीधा चलते है Ram Mandir Prasad Halwa बनाने की ओर
Ram Mandir Prasad Halwa Ingredients: Ram Mandir Prasad Halwa
Ram Mandir Prasad Halwa बनाने के लिये उपयोग में लायी जाने वाली सामाग्री को नीचे लिस्ट किया गया है आप अपनी आवश्यकतानुसार इसे कम ज्यादा कर सकते है।
- सूजी – 1 कप
- काजू – 8 से 10
- बादाम – 8 से 10
- किशमिश 8 से 10
- घी – 1 कप
- इलायची – 2
- चिरौंजी – 10 से 12
- शक्कर -1 कप
Ram Mandir Prasad Halwa
सबसे पहले 1 कप सूजी को छान लें, एक कढ़ाई लें उसमे 2 चम्मच घी डालें घी पिघल जाने के बाद अब इसमें सूजी डाल दें व इसे गैस की स्लो फ्लेम पर भुनने दें, हल्के सुनहरे रंग की हो जाने तक इसको भूने अब इसमें 2 कप पानी व 1 कप शक़्कर डाल दें चम्मच की सहयता से इसे अच्छी मिक्स करें कढ़ाई में से पानी सूख जाने तक इसको मिलाये अब इसके ऊपर 1 चम्मच घी और दाल दें।
अब इसमें कटे हुए काजू, बादाम, के टुकड़े दाल दें किसमिश डालें 2 इलाइची को पीस लें व इसमें डाल दें। आप चाहे तो इन सभी को आप घी में एक बार फ्राई भी कर सकते है। अब 2 से 3 मिनिट तक गैस की मध्यम आंच पर सभी को अच्छी तरह मिलाये व गैस बंद कर दें।
Ram Mandir Prasad Halwa बनकर तैयार है आप इसे एक कटोरी में निकाले इसके ऊपर कुछ काजू बादाम के टुकड़े डालते हुए इसकी सजावट करें व भगवान राम चंद्र जी को अपने घर पर भोग लगाएं।
हम उम्मीद करते है आपको यह रेसिपी आसान लगी होगी इस रेसिपी का इस्तेमाल कर भगवान राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में विरजमान भगवान राम चंद्र जी को इस स्वादिष्ट हलवे का भोग लगाए व अपने घर में सभी को यह भोग खिलाएं। इसके अलावा भी आप भगवान राम को बेसन के लड्डू बनाकर भोग लगा सकते है, एवं इन रेसिपी का आनंद ले सकते है
ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !
यह भी पढ़ें।
- Kalki 2898 AD New Release Date : प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान! इस दिन रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 AD’
- Munawar Faruqui Vicky Jain Fight: Munawar को पैसे की धौंस दिखा रहे थे Vicky Jain, मुन्ना ने दिया ये करारा जवाब!
- Bhojpuri Actress Akshara Singh News: अक्षरा सिंह के इवेंट में हंगामा, बेकाबू भीड़ ने की पत्थरबाजी, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस
- Premi Premika Viral Video: प्यार करने का नया तरीका! चलते स्कूटी पर चादर ओढ़कर रोमांस कर रहा था कपल, Watch Video!
- Munawar Faruqui Vicky Jain Fight: Munawar को पैसे की धौंस दिखा रहे थे Vicky Jain, मुन्ना ने दिया ये करारा जवाब!
- Boy Perpose Viral Video: लड़के ने क्लासरूम में सबके सामने क्रश को किया प्रपोज, लड़की ने दिया गजब का एक्सप्रेशन!
- पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा
- Rakul Preet Singh Marriage: अगले महीने रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें पुरा डिटेल्स!
- Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली ने पलक तिवारी के साथ न्यू ईयर का मनाया जश्न, तस्वीर हुआ वायरल
- Ayesha Khan Big Boss 17: बिग बॉस हाउस से आयशा खान का होगा पत्ता साफ, जानें वजह!
- Order Boyfriend And Girlfriend From Amazon : सिंगल लड़के लड़कियों को हुआ टेंशन खत्म, अब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड!
- Anand Mahindra Viral Tweet: एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से मांगे एक लाख रूपए उधार, आनंद महिंद्रा ने दिए यह मजेदार जवाब