Moto G34 5G Price In India: मात्र इतने कीमत में दिया जायेगा 5000 mAH का Battery और 67W चार्जिंग सपोर्ट

Moto G34 5G Price In India- भारतीय smartphone बाज़ार में लम्बे समय तक बने रहने के लिए motorola लगातार कम बजट में बढ़िया phone launch कर रही है, motorola अब Moto G34 को launch करने की तय्यारी में है, इस phone के launch की सुचना motorola ने अपने सोशल मीडिया हैंडल साझा की है, यह 5G phone होगा, जिसमे Qualcomm Snapdragon 732G का चिपसेट दिया जायेगा, इसमें दो स्टोरेज वेरीएंट दिए जायेंगे जिनकी कीमत अलग-अलग होगी, पहला आता है, 6GB+64GB जिसकी कीमत होगी ₹14,990 और दूसरा 6GB+128GB इसकी कीमत शुरू होगी, ₹16,990 से आइये देखते है इस phone का launch डेट और स्पेसिफिकेशन.

Moto G34 5G Launch Date In India

Moto G34 5G
Moto G34 5G

Moto G34 5G Launch Date In India- कम्पनी अपने सोशल मीडिया पर इस phone से सब्म्बंधित जानकारी साझा की है, लेकिन इसके launch डेट की घोषणा फ़िलहाल नहीं की है, लेकिन लीक के मुताबिक बताया जा रहा है, की यह phone 26 जनवरी 2024 को ग्लोबली launch किया जायेगा, इसे सबसे पहले फ्लिप्कार्ट पर launch किया जायेगा, आइये देखते है, इस phone का स्पेसिफिकेशन.

Moto G34 5G Display

Moto G34 5G
Moto G34 5G

Moto G34 5G Display- इस phone में 6.58 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 400 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, यह बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 700 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, जिससे phone में गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है.

Moto G34 Battery & Charger

Moto G34 5G
Moto G34 5G

Moto G34 Battery & Charger– इस phone का Battery परफॉरमेंस काफी अच्छा है, इसकी Battery लगभग 12 से 15 घंटो का Batteryबैकअप दे देती है, इसके साथ एक दमदार चार्जर भी दिया जाता है, इसमें 5000 mAh का लिथियम पोलिमर Battery दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जायेगा, जो की इस phone को मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज कर देगा.

Moto G34 Camera

Moto G34 5G
Moto G34 5G

Moto G34 Camera- इसमें ट्रिपल camera सेटअप देखने को मिल जायेगा, जिसमे इसका प्राइमरी camera 50MP का वाइड एंगल दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल camera और एक 5MP का मैक्रो camera दिया जायेगा, जिसमे नाईट विज़न, मैक्रो विज़न, पोर्ट्रेट, पनोरमा फिल्टर्स, गूगल लेंस, बर्स्ट शॉट और ऑटो स्माइल कैप्चर जैसे फीचर्स दिए जायेंगे, इससे आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट camera की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी camera दिया जायेगा, इससे भी आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Moto G34 Specification

ComponentSpecification
Display6.58 Inch IPS LCD Display 1080 x 2400px, 400 PPI
Refresh Rate120 Hz
Brightness700 Nits
Ram6 GB LPDDR5
Storage64 GB, 128 GB UFS 4.0
ChipsetQualcomm Snapdragon 732G
FingerprintYes On Side
CPU2.35 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno 610
Launch DateJanuary 26, 2024 (Unofficial)
Rear Camera50 MP Wide Angle+8 MP Ultra Wide Angle+5 MP Macro
Front Camera16 MP Wide Angle
Battery5000 mAh
Charger67W Fast Charger
Weight197g
ColoursShadow Black, White, Ocean Blue, Green
Connectivity5G Supported In India,4G,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹14,990-₹16,990

यह भी पढ़ें!

Leave a comment

Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features