108MP के मेन कैमरा के साथ आता है, Techno Spark 20 Pro कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

Techno Spark 20 Pro- अगर आपको एक ऐसा फ़ोन चाहिए जिसके रियर में 108MP का प्राइमरी Camera हो और आपके बजट के अन्दर हो, तो यह Article खास आपके लिए है, हालही में टेक्नो के तरफ से Techno Spark 20 Pro को लांच किया गया है, इसके रियर में 108MP का दमदार Camera और इसमें 32MP का सेल्फी Camera दिया जाता है, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है, इस फ़ोन का Camera टेक्नो के बेस्ट Camera फ़ोनों में से एक है, और यह कहने में बिलकुल भी झिझक नहीं होगी की यह फ़ोन अंडर 15k के बजट प्राइस पॉइंट पर सबसे बेस्ट Camera प्रोवाइड करता है.

Techno Spark 20 Pro Price In India

Techno Spark 20 Pro Price In India- यह फ़ोन आपको किसी भी ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध मिल जायेगा, इसकी दो स्टोरेज वेरीएंट मिलते है, 8GB+128GB इसकी कीमत ₹11,999 दूसरा 8GB+256GB जिसकी कीमत ₹13,999 है, आइये देखते है, इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन.

Techno Spark 20 Pro Display

Techno Spark 20 Pro
Techno Spark 20 Pro Display

Techno Spark 20 Pro Display- इस फ़ोन में 6.78 का बड़ा Colour IPS LCD डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2460 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 396 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें अधिकतम 700 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश भी मिल जाता है, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी अच्छा हो जाता है.

Techno Spark 20 Pro Battery & Charger

Techno Spark 20 Pro
Battery & Charger

Techno Spark 20 Pro Battery & Charger- इसमें 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी मिलता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है, जिससे इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में 1 घंटा 20 मिनट का टाइम लगता है, एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह फ़ोन कम से कम 12 से 15 घंटो का बैटरी बैकअप दे देता है.

Techno Spark 20 Pro Camera

Techno Spark 20 Pro

Techno Spark 20 Pro Camera- इस फ़ोन का Camera इसका सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है, इसमें ट्रिपल Camera सेटअप दिया जाता है, जिसमे इसका प्राइमरी Camera 108MP का वाइड एंगल दूसरा 13MP का टेलीफ़ोटो Camera और एक 2MP का डेप्थ Camera दीया जाता है, इसमें HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ़्लैश और डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स मिल जाते है, बात करें इसके फ्रंट Camera की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी Camera मिल जाता है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी बेस्ट है.

Techno Spark 20 Pro Specification

ComponentSpecification
Display6.78 Inch Color IPS Display 1080 x 2460px, 396 PPI
Refresh Rate90Hz
Brightness700 Nits
Ram8GB LPDDR4
Storage128GB, 256GB UFS 3.1
ChipsetMediatek Helio G99
FingerprintYes On Side
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
GPUMali-G57 MC2
Architecture64 bit
Rear Camera108MP Wide Angle+13MP Telephoto+2MP Depth
Front Camera32MP Wide Angle
Battery5000 mAh
Charger33W Fast Charger
Weight197g
ColoursBlack, Green, White, Blue, Violet
Connectivity4G,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass
Price₹11,999-₹13,999

और इसी तरह टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए। Khabrfactory पर बने रहिए।

यह भी पढ़े!

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit