Byju Viral News: पैसे दो और टीवी वापस ले जाओ…,’ BYJU’S ने नहीं दिया रिफंड तो भड़के पैरेंट्स दफ्तर से टीवी ही उठा ले गए

Byju Viral News: बायजू की रिफंड पॉलिसी से परेशान पैरेंट्स ने पैसे वापस लेने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने कस्टमर सर्विस प्रैक्टिस को लेकर नई बहस शुरू कर दी है। यूजर्स भी इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

कई कंपनियां ऐसी होती है जो सर्विस पसंद नहीं आने पर रिफंड का दावा करती हैं। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में यह बेहद आम बात है। एड-टेक कंपनी बायजू की कस्टमर पॉलिसी में रिफंड का प्रावधान है। लेकिन कंपनी के द्वारा रिफंड देने में देर करने पर एक परेशान कपल ने ऐसा कदम उठाया कि अब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।

दरअसल हुआ ये कि रिफंड देने की प्रक्रिया से परेशान दंपति ने बायजू के दफ्तर से टीवी ही निकाल लिया। ऐसा करते हुए उन्होंने कहा – रिफंड के पैसे देने के बाद कंपनी घर से टीवी लेकर जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Byju Viral News: बच्चे के साथ मिलकर उतारा टीवी

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बच्चे के साथ मिलकर दफ्तर की दीवार से टीवी उतार रहा है। पास ही एक महिला भी खड़ी है। जाते वक्त शख्स बोलता है- पैसे देकर ले जाना। वो फिर से अपनी बात दोहराता है और ऑफिस से टीवी लेकर चला जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @lafdavlog पर शेयर किया गया है।

Byju Viral News: वायरल हो रहा वीडियो

Byju Viral News
Byju Viral News

साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- रिफंड न मिलने पर माता-पिता ने बायजू का टीवी ले लिया, उन्होंने कहा-रिफंड के पैसे देने के बाद इसे ले लेना। इस वीडियो को 6 दिनों पहले शेयर किया गया है। इस पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। साथ ही वीडियो का व्यूज भी तेजी से बढ़ रहा है।

Byju Viral News: लोन रिकवरी वाला तरीका…

कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- सोफा भी लेते जाओ अच्छा लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा है- कैसे लोग हैं यार रिमोट तो ले ही नहीं गए। तीसरे यूजर ने लिखा है- बात तो गलत है वैसे, टीवी देखने के लिए सोफा भी ले जाना चाहिए था। चौथे यूजर ने लिखा है- रिफंड लेने का तरीका थोड़ा लोन रिकवरी वाला लग रहा है।

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बच्चे के साथ मिलकर दफ्तर की दीवार से टीवी उतार रहा है। पास ही एक महिला भी खड़ी है। जाते वक्त शख्स बोलता है- पैसे देकर ले जाना। वो फिर से अपनी बात दोहराता है और ऑफिस से टीवी लेकर चला जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @lafdavlog पर शेयर किया गया है।

दरअसल हुआ ये कि रिफंड देने की प्रक्रिया से परेशान दंपति ने बायजू के दफ्तर से टीवी ही निकाल लिया। ऐसा करते हुए उन्होंने कहा – रिफंड के पैसे देने के बाद कंपनी घर से टीवी लेकर जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More:

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit