Table of Contents
AI Robot Viral Video: एलन मस्क ने टेसला रोबोट ऑपटिमस का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। एलन मस्क ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोबोट ऑपटिमस शर्ट को फोल्ड करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर रोबोट का यह वीडियो खूब बवाल मचा रहा है।
AI Robot Viral Video: एलन मस्क के हर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों की निगाहें टिकी होती हैं। एलन मस्क ने Humanoid Robot Optimus का वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने पहले भी ऑपटिमस का वीडियो शेयर किया था जिसमें वो लोगों को नमस्कार करता नजर आ रहा था। लेकिन लेटेस्ट वीडियो में ऑपटिमस ने यूजर्स को चौंका दिया है।
इस वीडियो में ऑपटिमस रोबोट टी-शर्ट फोल्ड करता नजर आ रहा है। वो पहले बकेट से टीशर्ट निकालता है और टेबल पर बड़े करीने से उसे रखकर फोल्ड करता है। वीडियो में कई और रोबोट टेबल के आगे खड़े नजर आएंगे। एलन मस्क ने कैप्शन में लिखा है-ऑपटिमस शर्ट फोल्ड कर सकता है। साथ ही अगले कॉमेंट में उन्होंने विस्तार से इसकी पूरी जानकारी दी है।
AI Robot Viral Video: टैलेंटेड रोबोट
Optimus folds a shirt pic.twitter.com/3F5o3jVLq1
— Elon Musk (@elonmusk) January 15, 2024
उन्होंने लिखा है- महत्वपूर्ण नोट- ऑपटिमस अभी यह काम स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकता है लेकिन वो निश्चित रूप से भविष्य में मनमाने वातावरण में ऐसा कर पाएगा (तब उसे एक फिक्स टेबल की जरूरत नहीं होगी, जिसमें सिर्फ एक शर्ट हो)। इसके पहले भी यह रोबोट सूर्य नमस्कार और नमस्कार करते नजर आ चुका है।
लोगों ने ले लिए मजे

एलन मस्क के इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- मेरी मम्मी इसकी जगह खड़ी होती और कहती यह बहुत धीमा है, मैं खुद कर लूंगी। एक महिला ने कॉमेंट किया है- क्या यह महिलाओं को रिप्लेस कर देगा? एक यूजर ने लिखा है- यह जल्द ही मेरे लिए सैंडविच बनाएगा।
AI Robot Viral Video: ऑपटिमस है फेवरिट
Optimus can now sort objects autonomously
— Tesla Optimus (@Tesla_Optimus) September 23, 2023![]()
Its neural network is trained fully end-to-end: video in, controls out.
Come join to help develop Optimus (& improve its yoga routine)
→ https://t.co/dBhQqg1qya pic.twitter.com/1Lrh0dru2r
AI Robot Viral Video: दूसरे यूजर ने लिखा है- मेरी पत्नी तो बच्चे को गोद में लेकर, किसी के ऊपर फोन पर चिल्लाने के साथ लंच करते हुए ये काम कर सकती है। क्या ये कर सकता है? इसके पहले भी ऑपटिमस के वीडियोज को काफी पसंद किया गया था। बहरहाल, एलन मस्क के इस रोबोट पर आपकी क्या राय है। कॉमेंट जरूर करें।
ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !
यह भी पढ़ें।
- Kalki 2898 AD New Release Date : प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान! इस दिन रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 AD’
- Munawar Faruqui Vicky Jain Fight: Munawar को पैसे की धौंस दिखा रहे थे Vicky Jain, मुन्ना ने दिया ये करारा जवाब!
- Bhojpuri Actress Akshara Singh News: अक्षरा सिंह के इवेंट में हंगामा, बेकाबू भीड़ ने की पत्थरबाजी, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस
- Premi Premika Viral Video: प्यार करने का नया तरीका! चलते स्कूटी पर चादर ओढ़कर रोमांस कर रहा था कपल, Watch Video!
- Munawar Faruqui Vicky Jain Fight: Munawar को पैसे की धौंस दिखा रहे थे Vicky Jain, मुन्ना ने दिया ये करारा जवाब!
- Boy Perpose Viral Video: लड़के ने क्लासरूम में सबके सामने क्रश को किया प्रपोज, लड़की ने दिया गजब का एक्सप्रेशन!
- पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा
- Rakul Preet Singh Marriage: अगले महीने रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें पुरा डिटेल्स!
- Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली ने पलक तिवारी के साथ न्यू ईयर का मनाया जश्न, तस्वीर हुआ वायरल
- Ayesha Khan Big Boss 17: बिग बॉस हाउस से आयशा खान का होगा पत्ता साफ, जानें वजह!
- Order Boyfriend And Girlfriend From Amazon : सिंगल लड़के लड़कियों को हुआ टेंशन खत्म, अब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड!
- Anand Mahindra Viral Tweet: एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से मांगे एक लाख रूपए उधार, आनंद महिंद्रा ने दिए यह मजेदार जवाब