Table of Contents
Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G: रियलमी एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, किन्तु इसके फ़ोन भारत में भी काफी पसंद किये जाते है, आपने रियलमी के Narzo 60 5G फ़ोन के बारे में जरुर सुना होगा, यह फ़ोन इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर काफी सस्ता बिक रहा है, इसमें 16GB रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आज हम बात करेंगे Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G
बात करें Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G के बारे में तो जब यह फ़ोन लांच हुआ था तब इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹17,999 थी लेकिन इस समय अमेज़न पर चल रहे Realme Valentine’s Day Sale के अंतर्गत इस फ़ोन पर ₹2,000 का डिस्काउंट मिल कर यह फ़ोन मात्र ₹15,999 का मिल रहा है, और इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹17,999 में मिल जायेगा, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन.
Realme Narzo 60 5G Specification
Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमे मार्स ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक कलर शामिल है, इसमें 16GB रैम, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है जो निचे टेबल में दिए गये है.
Category | Specification |
---|---|
General | Thickness: 7.98 mm, Weight: 183 g |
Display | 6.43 inch AMOLED, 1080 x 2400 pixels, 405 ppi |
90 Hz Refresh Rate, 180 Hz Touch Sampling Rate | |
Corning Gorilla Glass 5, Punch Hole Display | |
Camera | 64 MP + 2 MP Dual Rear Camera, 1080p FHD Video Recording |
16 MP Front Camera | |
Technical | Mediatek Dimensity 6020 Chipset, 2.2 GHz Octa Core |
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 128 GB Inbuilt Memory | |
Dedicated Memory Card Slot (up to 1 TB) | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 |
Battery | 5000 mAh Battery, 33W Dart Charge |
Realme Narzo 60 5G Display
Realme Narzo 60 5G में 6.43 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 405ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रेफ्रेस रेट मिलता है, साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है.
Realme Narzo 60 5G Battery & Charger
Realme के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का डार्ट चार्जर दिया जाता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 65 मिनट का समय लगता है.
Realme Narzo 60 5G Camera
Realme Narzo 60 5G के रियर में 64 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग., HDR, टाइम लैप्स, पनोरमा, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Realme Narzo 60 5G Ram & Storage
रियलमी के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलता है जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
अगर आपको Valentines Day Offer on Realme Narzo 60 5G और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय Khabr factory से जुड़े रहे |