Upcoming Facelift Cars जो अपने नए एडवांस फीचर्स और लुक के साथ करेंगी सबका काम तमाम  

Upcoming Facelift Cars:

नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश होने वाली है। और इसी के साथ कई बेहतरीन फेसलिफ्ट गाड़ियों की भी पेशकश भारतीय बाजार में की जाने वाली है, इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं। हम इस पोस्ट में आपको 5 बेहतरीन आगामी फेसलिफ्ट गाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 2024 भारतीय कार बाजार के लिए एक बेहतरीन साल होने वाला है, जिसमें की एक से एक बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश की जाने वाली है।  

Hyundai Creta Facelift 2024

Upcoming Facelift Cars
Upcoming Facelift Cars

Upcoming Facelift Cars की लिस्ट पर सबसे पहला नाम हुंडई क्रेटा का आता है, जिसे के अगले साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाने वाला है। नई जनरेशन हुंडई क्रेटा वर्तमान क्रेटा की तुलना में बेहतरीन डिजाइन अपडेट और फीचर अपडेट के साथ आने वाली है। इसे सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रेंड प्रोफाइल और पीछे की तरफ भी नया प्रोफाइल मिलने वाला है। इसके अलावा गाड़ी में नया डिजाइन किया जाएगा डैशबोर्ड लेआउट के साथ प्रीमियम फीचर्स और सुविधा के साथ लैस होने वाली है।  

सुरक्षा सुविधा में इस ADAS तकनीकी के साथ भी पेश किया जाने वाला है।हालांकि से वर्तमान इंजन विकल्प के साथी संचालित रखने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल से अधीक होने वाला हैं।  

Kia Sonet Facelift 2024  

Upcoming Facelift Cars
Upcoming Facelift Cars

Upcoming Facelift Cars कि दूसरे नंबर पर किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 का नाम आता है, जिसे कि एक नया फेसलिफ्ट अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है। नई जनरेशन किआ सोनेट फेसलिफ्ट में हमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रेंड प्रोफाइल के साथ एलइडी लाइट डीआरएल, हैडलाइट के साथ नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील्स में देखने को मिलने वाला है।  

इसके अलावा इसके केबिन में भी हमें परिवर्तन किए जाने की उम्मीद है, जिसमें की इसे नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और कई स्थानों पर सब टच की सुविधा भी मिलेगी। सुरक्षा सुविधा में से 360 डिग्री कैमरा के साथ ADAS तकनीकी में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पोस्ट नहीं हुई है।  

किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 को भी वर्तमान इंजन विकल्प के साथी संचालित रखने की उम्मीद है। इसे 1.00 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर नेचरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है।  

उम्मीद है कि इसे 2024 में किसी समय पेश किया जाएगा। जबकि इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल की तुलना में प्रीमियम होने वाली है।  

Mahindra XUV 300 facelift 2024  

Upcoming Facelift Cars
Upcoming Facelift Cars

Upcoming Facelift Cars की लिस्ट पर तीसरे नंबर पर महिंद्रा की तरफ से आने वाली xuv300 फेसलिफ्ट का नाम है, जिस की कई बड़े परिवर्तनों के साथ भारतीय बाजार में परीक्षण करते हुए देखा गया है। ‌ इसे भी 2024 में कितने समय लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।  

खास बदलाव के रूप में इस ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा इस सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड फ्रंट प्रोफाइल और पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया प्रोफाइल मिलने वाला है। इंजन विकल्प वर्तमान एसयूवी XUV300 के समान होने वाला है। जबकि इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होगी।  

Mahindra XUV700 

Upcoming Facelift Cars
Upcoming Facelift Cars

Upcoming Facelift Cars की लिस्ट पर चौथे नंबर पर महिंद्रा की तरफ से आने वाली बेहतरीन XUV700 का नाम आता है। लॉन्च होने के बाद से यह इसका पहला अपडेट होने वाला है, जिसमें की कंपनी इसके फीचर्स में बढ़ोतरी करने वाली है। फीचर्स में बढ़ोतरी होने के कारण ऐसी कीमत में बढ़ोतरी की जाने वाली है।  

उम्मीद अच्छी से इस साल के अंत तक या फिर 2024 की शुरुआत में भारतीय बाजार में नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया जाएगा। इंजन विकल्प वर्तमान संस्करण के समान ही होने वाला है।  

Maruti Suzuki Swift facelift 2024  

Upcoming Facelift Cars
Upcoming Facelift Cars

Upcoming Facelift Cars में अंतिम नंबर पर मारुति की तरफ से आने वाली प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट का नाम आता है, जिसे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनावरण कर दिया गया है। और 2024 में से भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।  

नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ एलईडी हेडलाइट और फ्रंट प्रोफाइल मिलने वाला है, जब की रीयर प्रोफाइल में भी परिवर्तन किया जाने वाला है। इसके अलावा इसी में नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील्स के साथ नए इंजन विकल्प की भी पेशकश की जाएगी।  

इसके अलावा फीचर से लेकर कोई सुविधाओं और सुरक्षा सुविधाओं में भी इसमें हमें कई बड़े और खास परिवर्तन देखने की उम्मीद है। इसे अब 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।  जबकि इसके फेसलिफ्ट संस्करण की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से अधिक होगी।  

इसके अलावा भी और कई कार्य हैं गाड़ियां हैं जिसे के 2024 में नए फेसलिफ्ट अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है।  

Leave a comment

Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features