Table of Contents
Toyota Hyryder: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में पिछले साल अर्बन क्रूजर के स्थान पर टोयोटा हाई राइडर को भारतीय बाजार में पेश किया है, जोकि लुक और पावर मैं फॉर्च्यूनर के समान है। टोयोटा हाईराइडर सस्ती कीमत में फॉर्च्यूनर का मजा देती है।
टोयोटा हाइलाइटर को हाइब्रिड तकनीकी के साथ लैस किया गया है, जिस कारण से यह बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है। आगे टोयोटा हाई राइडर के बारे में सभी जानकारियां दी गई है।
Toyota Hyryder Price In India
टोयोटा हाई राइडर की कीमत भारतीय बाजार में 11.14 लाख रुपए से शुरू होकर 20.19 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट E,S,G और V शामिल हैं। सीएनजी को S ओर G ट्रिम में पेश किया गया है। इसके साथ ही कुछ में पहले ही टोयोटा हाई रेटेड की कीमतों में 28,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
इसके साथ ही इसे 11 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Monotone Colors | Dual-Tone Colors |
---|---|
Cafe White | Sportin Red with Midnight Black |
Enticing Silver | Enticing Silver with Midnight Black |
Gaming Grey | Speedy Blue with Midnight Black |
Sportin Red | Cafe White with Midnight Black |
Midnight Black | |
Cave Black | |
Speedy Blue |
Toyota Hyryder Features List
सुविधाओं में इस छोटी फॉर्च्यूनर को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे बेहतरीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर दिए गए हैं। इसके अलावा भी इसमें बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ लग्जरी प्रीमियम क्वालिटी का लैदर सीट मिलता है।
Toyota Hyryder Safety Features
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOfIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।
Toyota Hyryder Engine
बोनट के नीचे से दो पेट्रोल इंजनों के साथ संचालित किया जाता है। 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्प जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन जो की 116 बीएचपी का कंबाइन पावर जेनरेट करती है। पहले इंजन विकल्प को पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा अभी दोनों इंजन विकल्पों में आपको जो व्हील ड्राइव की तकनीकी मिलने वाली है। इसके अलावा स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन विकल्प में आईसीवीटी गियर बॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव करने की मिलता है।
इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया गया है, जहां पर इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ लैस किया गया है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की ही सुविधा मिलती है।
टोयोटा हाई राइडर में सबसे अधिक माइलेज सीएनजी संस्करण में 26.6 किलोमीटर का है।
Toyota Hyryder Rivals
टोयोटा हाई राइडर का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Maruti Grand virata, Skoda Kushaq, Kia Seltos facelift, Honda Elevate और Mahindra Scorpio classic के साथ होता है।
ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये khabrfactory.com से जुड़े रहे |
यह भी पढ़ें।
- Panchayat 3: क्या फुलेरा गांव से अपना बोरिया बिस्तर बांध निकल पड़े सचिवजी? दिखेगा पॉलिटिक्स ज्यादा,कॉमेडी कम!
- आ गया है OnePlus का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन 12GB रैम के साथ देखे कीतनी है कीमत
- Realme Note 50 Launch Date in India: मात्र इतने कीमत पर लॉन्च होगा Realme का ये तगड़ा फोन, देखें पूरी डिटेल्स