Table of Contents
TMKOC Dayaben Actress Disha Vakani Pic Viral: Television इंडस्ट्री का सबसे लंबा चलने वाला शो TMKOC ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) भारत के हर घरों में अपना जगह बन चुका है। Television इंडस्ट्री में जब भी किसी कॉमेडी फैमिली शो का जिक्र होता है तो सबसे पहले जहन में TMKOC ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) का नाम याद आता है। इस शो से संबंधित जितने भी किरदार हैं वह हमारे दिमाग में बैठे हुए हैं। इस शो में लीड रोल में नजर आने वाली दिशा वाकनी उर्फ दया बेन अभिनेत्री का तो बात ही कुछ और है हालांकि आपको बता दूं कि अब वह इस शो को छोड़ चुकी है, लेकिन वह आज भी दयाबेन के रूप में घर-घर में पहचानी जाती है।
इन दिनों हाल में ही दया बहन एक बार फिर से TMKOC ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के कलाकारों के साथ नजर आईं हैं। इसके बाद दर्शकों के मन में फिर से उम्मीद जगना शुरू हो गया कि उनकी शो में वापसी हो रही है। लोग इस चीज को जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए चलिए अब विस्तार में जानते हैं।
दया बहन तारक मेहता की स्टार कास्ट के साथ आई नजर
इन दिनों इंटरनेट पर तारक मेहता के उल्टा चश्मा में लीड रोल अदा करने वाली अभिनेत्री दिशा वाकनी सुर्खियों में है। Television एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने हाल में ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें TMKOC ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के स्टार कास्ट नजर आ रही है। इसमें पुरानी अंजली भाभी, कोमल भाभी सोनू के साथ ही बीच में लाल रंग का सूट पहने अपनी बेटी के साथ पोज देती दिशा वकानी यानी की दया बहन भी नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दया वाकणी को TMKOC ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में वापसी का उम्मीद जाता रहे हैं। बता दूं साल 2017 मे अभिनेत्री दिशा वाकनी ने इस शो अलविदा कह दिया था। उसके बाद से इस शो में दिया बहन की एंट्री नहीं हुई है।
TMKOC में लौटेगा दया बेन का किरदार
TMKOC ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल में ही एक वीडियो के मैसेज में कहा था कि सब की चाहती दयाबेन जल्द ही वापस आने वाली है। उन्होंने कहा था कि हम भले ही दीपावली पर दया बहन को सोसाइटी में नहीं ला पाए, लेकिन अब कुछ दिनों की ही बात है दया बहन गोकुलधाम सोसाइटी में जल्द वापस आने वाली है।
आपको बता दें की दया बहन जेठालाल चंपकलाल गड़ा की वाइफ का किरदार निभाती है। इस किरदार ने तारक मेहता शो में जान डाल दी थी। अब देखना यह है कि दिशा वकानी की जगह कौन दया बैंन का किरदार निभाती है। ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !