Singham Again Cast: Rohit Shetty की Singham सीरीज में अर्जुन कपूर और Tiger Shroff की एंट्री !

Singham Again Cast: हमारे एक और बेहतरीन Article में आपका स्वागत है. आज के इस Article में हम अगले वर्ष release होने वाली Singham अगेन की कास्टिंग (Singham Again Cast) के बारे में जानेंगे. Singham अगेन एक मच अवेटेड Movie है. यह Rohit Shetty की बेहतरीन Movie Singham का अगला भाग होने वाला है. बड़े लंबे समय से लोगों को इस Movie की इंतजार थी. अब इस Movie से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर लोगों के सामने आ रही है. Movie के सेट से लीक हुए कुछ तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है. इन तस्वीरों में हम Movie में कुछ नए सितारों की एंट्री को साफ-साफ देख सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार Singham के इस सीरीज में Tiger Shroff और अर्जुन कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे. वहीं दूसरी तरफ Kareena Kapoor को भी कुछ तस्वीरों में देखा गया है. यह Movie अगले वर्ष release होने वाला है. दर्शकों के बीच में इस Movie को लेकर काफी उत्साह है. लोग बड़े लंबे समय से इस Movie की release डेट का इंतजार कर रहे हैं. इस Movie के पहले के भाग काफी हिट रहे हैं,और लोगों को काफी पसंद आए हैं. ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या यह Movie भी लोगों को पसंद आएगी या नहीं. अजय देवगन की Movie को लोग हाथों हाथ लेते हैं और इनकी Singham सीरीज काफी हिट मानी जाती है.

Singham Again Cast

Singham Again Cast
Singham Again Cast

इस बार Singham के इस भाग में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार (Singham Again Cast) देखने को मिलेंगे. अजय देवगन की इस दमदार Movie में Bollywood के जाने-माने हस्तियों ने एंट्री ली है. Movie की शूटिंग जोरो जोरो से चल रही है. इसी शूटिंग के मध्य कुछ तस्वीरें लीक हुई है. इन लीक तस्वीरों से यह साफ होता है कि Movie में बड़े नाम शामिल हो चुके हैं. लिक तस्वीरों में हमें Tiger Shroff भी दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि Tiger Shroff इस Movie में पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ हमें अर्जुन कपूर भी दिख रहे हैं, साथ ही हमें कुछ तस्वीरों में Kareena Kapoor भी नजर आ रही है.

Singham Again Release Date

हालांकि Movie निर्माता के तरफ से अभी तक इस पर कोई ठोस बयान नहीं आया है. Rohit Shetty ने भी इस विषय पर कोई राय प्रकट नहीं की है. लेकिन जल्द ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी release डेट लोगों के सामने रखी जाएगी. Movie के release डेट को लेकर काफी उत्साह है. लोग इंटरनेट पर बार-बार इस Movie के release डेट के विषय में सर्च कर रहे हैं. Singham अगेन कास्टिंग (Singham Again Cast) के बाद लोग इसके release डेट के बारे में ही जानने को उत्सुक है.

Deepika Padukone की Rohit Shetty कॉप यूनिवर्स में एंट्री

आने वाले वर्ष में हमें Rohit Shetty कॉप यूनिवर्स की एक और बेहतरीन Movie देखने को मिल सकती है. इस Movie में हमें Bollywood की दमदार अभिनेत्री Deepika Padukone देख सकती हैं. Deepika Padukone इस Movie में एक पुलिस वाले की भूमिका को अदा करती हुई दिखेंगी. बीते कुछ दिन पहले ही इस Movie का पोस्टर सोशल मीडिया पर release किया गया था. जब से यह खबर लोगों के समक्ष आई है लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है. Singham अगेन कास्टिंग (Singham Again Cast) में अब दीपिका का नाम भी शामिल हो चुका है.

Singham अगेन में नजर आ सकते हैं अक्षय और रनवीर

बीते कुछ महीना पहले ही अक्षय कुमार की Movie सूर्यवंशी को release किया गया था. इस Movie में हमें अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आए थे. अब सूत्रों के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Singham अगेन में भी अक्षय और रनवीर नजर आ सकते हैं. दर्शकों की भारी डिमांड थी कि Singham अगेन में भी अक्षय कुमार और रनवीर नजर आए. रोहित शेट्टी ने दर्शकों के लिए एक मसाला पैकेज एक्शन Movie का निर्माण किया है, जिसे देखने के लिए लोग बेकरारी हुए जा रहे हैं. Singham अगेन कास्ट (Singham Again Cast) में एक से बढ़कर एक दमदार एक्टर शामिल है.

ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit