Table of Contents
Saturday stock Market Open: एक बार फिर छुट्टी वाले दिन शेयर मार्केट खुलने जा रहा है। जी हां, आने वाले शनिवार, 2 मार्च को शेयर बाजार खुला रहेगा। शनिवार को विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। इसमें एनएसई बीएसई दोनों में लाइव ट्रेडिंग होगी।
Stock Market live trading session: अब छुट्टी वाले दिन (saturday stock request open hindi) भी शेयर बाजार में कारोबार होगा। यानी कि शनिवार 2 मार्च, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया है ।
saturday stock market open hindi
शनिवार, 2 मार्च, 2024 को शेयर बाजार खुला रहेगा । जी हां, अपने सही सुना शनिवार को भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2 मार्च को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। इसमें इंट्राडे में कामकाज को डिजास्टर रिकवरिंग साइट पर ले जाया जाएगा। यह ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में होगा । किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में ट्रेडिंग को मजबूत करने के लिए यह सेशन आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले भी इतिहास में पहली बार मार्केट शनिवार, 20 जनवरी को खुला था और बीएसई और एनएसई पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग हुई थी जो कि पूरे दिन चली थी।
NSE ने जारी किया सर्कुलर
Saturday stock Market Open: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 14 फरवरी को अपने सर्कुलर में कहा,’ मेंबर्स को यह सूचित किया जाता है कि एक्सचेंज 2 मार्च, शनिवार को प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। शनिवार, 2 मार्च को कैश और F&O दोनों सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंज की तरफ से यह BCP यानी बिजनेस कंटीन्यूटी प्लान फ्रेमवर्क के तहत किया जा रहा है।
Read More: Follow the Yellow Brick Road: FHS Students Present Wizard of Oz Magic
Saturday Stock Market Timing
Saturday stock Market Open: शनिवार को ट्रेडिंग दो चरणों में होगी। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा। जो की सुबह 10:00 बजे खत्म होगा। सुबह 9:00 बजे प्री-सेशन होगा। इसके बाद 9:15 बजे से रोजाना की तरह शेयर बाजार खुला रहेगा और 10:00 बजे तक कारोबार होगा। इसके बाद डिजास्टर रिकवरी साइट की प्री ओपनिंग सेशन सुबह 11:15 बजे होगी। इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। वहीं दूसरा सेशन 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।
Saturday stock Market Open: सभी तरह के सिक्योरिटीज के लिए प्राइस बैंड यानी अपर सर्किट 5 और लोअर सर्किट 2 वाले सिक्योरिटीज में यह लिमिट मेंटेन रहेगी। शनिवार, 2 मार्च को सेटलमेंट हॉलीडे होने के कारण इक्विटी बाजार में 1 मार्च को की गई खरीदारी का सेटलमेंट सोमवार, 4 मार्च को किया जाएगा ।
शेयर बाजार शनिवार को खुलेगा? (2 march ko market open hai kya)
जी हां, शनिवार, 2 मार्च को शेयर बाजार खुला रहेगा। वैसे तो शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, परंतु 2 मार्च दिन शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शेयर बाजार में लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा ।
Read More:
- PM Vishwakarma Yojana 2024 इस जुड़कर आप भी ले सकते हैं कई लाखो रूपये का लाभ, ऐसे करें आवेदन
- Carry Minati Net Worth: जानिए एशिया के नंबर 1 Youtuber Carry Minati महीने के कितने कमाते हैं? नेटवर्थ जान कर हिल जाएगा System!
- Thugesh Net Worth: यूट्यूब पर Memes Videos और Fun Talk Showबनाकर कमाता हैं ये सख्श करोड़ो रुपए, जाने पूरी डिटेल्स!
- List Of All Companies Under Adani Group: गौतम अडानी की कंपनियों की लिस्ट, देखे पूरी लिस्ट!
- Hotel Booking Discount On Valentine Day: Valentine Day पर Hotel Booking पर पाए डिस्काउंट!