Table of Contents
Pulkit Samrat Ex-Wife: अभिनेता पुलकित सम्राट और बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कृति खरबंदा ने सगाई कर ली है। इसी बीच पुलकित की पूर्व पत्नी और शादी को लेकर गॉसिप्स भी शुरू हो गए हैं। आपको पता हो कि अभिनेता पुलकित सम्राट पहले से ही शादीशुदा थे
लेकिन किसी कारण बस उनकीं शादी शुदा ज़िंदगी में अनबन हुई, जिससे वह पहली पत्नी से तलाक ले चुके है.उनकी पहली शादी सलमान खान से बहन श्वेता संग हुई थी. लेकिन 11 महीने में ही उनकी शादी टूट गई थी.चलिए जानते है इस शादी से जुड़े पुरे मामले क्यों हुआ था तलाक?
Pulkit Samrat Ex-Wife: सलमान खान की बहन को पुलकित सम्राट ने दिया था धोखा।
Pulkit Samrat Ex-Wife: अभिनेता पुलकित सम्राट बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है। उन्होंने कई सारे हिट फिल्म दिए हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी सगाई की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में है।अभिनेता 4 साल से अभिनेत्री कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं। अब दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है, इन दोनों की इंगेजमेंट की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
किसी भी सलमान खान और पुलकित सम्राट के रिश्ते की भी बातें शुरू हो गई है। दरअसल सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा सक पुलकित की पहली शादी हुई थी. जो कि लगभग 11 महीने में ही खत्म हो गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान पुलकित सम्राट में अपनी पूर्व पत्नी को लेकर कुछ खुलासा किया है, जिसको आज विस्तार में जानेंगे यदि आप भी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।
इस वजह से टूटा था रिश्ता
कहा जाता है कि पुलकित सम्राट की नजदीकियां बॉलीवुड के अभिनेत्री यामी गौतम से बढ़ने लगी थी। यह बात श्वेता और उनके परिवार को अच्छी नहीं लग रही थी रिपोर्ट्स के मुताबिक जब श्वेता मिसकैरेज जैसे दर्द से जूझ रही थी। डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट कहा था तो तभी एक्टर ने अपनी फिल्मों को एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर में बिजी थे हालांकि इन बातों से पुलकित ने हमेशा ही झुठलाया लाया है।
पुलकित सम्राट ने तलाक पर तोड़ी थी चुप्पी
Pulkit Samrat Ex-Wife: अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने डिवोर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इन सब बातों पर जवाब दिया था. तब उन्होंने कहा था कि मैं हैरान रह गया था। जब मैं मीडिया में मिसकैरेज की बातों को पढ़ा मैं सोच रहा था कि किसी कपल की इतनी प्राइवेट बातें कैसे धज्जियां उड़ाई जा रहे सकती है। कोई कैसे इतनी निजी बात को कह सकता। सिर्फ मेरी छवि खराब करने के लिए इन सभी नीचे बातों को बताया जा रहा था।
यामी गौतम ने रिश्ते से किया था इंकार
Pulkit Samrat Ex-Wife: सनम रे फिल्म यामी गौतम और पुलकित सम्राट ने एक साथ काम किया था। पुलकित ने यामी संग रिश्ते पर इंकार भी किया था। उन्होंने कहा था कि यामी एक पब्लिक फिगर है, तो उनका नाम बार-बार सामने आया लेकिन श्वेता ने उनकी स्कूल दोस्त को कभी नहीं छोड़ा था। वह इनसिक्योर रहती थी और यही वजह थी कि वह हर किसी से उनका नाम जोड़ती थी।
इस वजह से हुआ था तलाक
तब पुलकित सम्राट और यामी गौतम के संग शादी टूटने की वजह उनको बताने पर भी गुस्सा भी जाहिर किया था। पुलकित ने तलाक के तीन कारण बताए थे. पहले कारण प्रेसनोल बातों को बाहर बताना। दूसरा कारण इन सिक्योरिटी और तीसरा कारण श्वेता की मां थी एक्टर ने कहा था की शादी टूटने की तीसरी वजह उनकी मां थी।
ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !