Table of Contents
Principal And Teacher Viral Video: Internet पर हर दिन कुछ ना कुछ Viral होते रहता है Viral घटना के रूप में हमें कुछ भी देखने को मिलता है। जहां भारत अब डेढ़ सौ करोड़ की आबादी हो चुका है इसमें तो कुछ ना कुछ रोजाना ऐसा हो जाता है जो कि Internet पर Viral का रूप ले लेता है कुछ दिन पहले का मामला है, जब social media स्टार Gungun Gupta का प्राइवेट वीडियो काफी तेजी से Internet पर Viral हुआ था। इस वीडियो ने Internet पर लोगों का ध्यान अपनी और खूब खींचा।
अब फिलहाल एक ऐसा ही मामला Internet पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। इस Viral Video एक स्कूल के संचालक सप्राचार्य को उन्हीं के स्कूल की शिक्षिका से प्रेम हो गया दोनों शादी के लिए तैयार हुए लेकिन सगाई के एक दिन पहले लड़की के परिवार वाले शादी से मुकर गए। यदि आप इस मामले को पूरा विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस Article के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के इस Article को शुरू करते हैं।
Principal And Teacher Viral Video
दरअसल Internet पर जो मामला काफी तेजी से Viral हो रहा है। यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर जिला का है। जहां एक निजी स्कूल के संचालक सब प्राचार्य को उन्हीं के स्कूल की शिक्षिका से प्रेम हो गया दोनों की शादी के लिए भी पूरी तैयार हुए लेकिन सगाई के एक दिन पहले लड़की के परिवार वाले शादी से मुकर गए। शहर के बुढ़ानाथ मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली लड़की के परिवार के लोग जब पूरा विरोध करने लगे परिजन थाना चले गए और शादी रोकने की बात कही।
और देखते देखते यह पूरा मामला बढ़ने लगा इसके बाद दोनों में काफी ज्यादा विरोध भी हुआ। उसके बाद यह पूरा मामला Internet पर काफी तेजी से Viral हो रहा है। यदि आप इसको पूरा विस्तार में जानना चाहते हैं तो आप वीडियो में पूरा मामला देख सकते हैं। ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !