लांच हो रहा है! Oppo Find X7 Pro कीमत और फीचर्स जानकार हो जायेंगे हैरान

Oppo Find X7 Pro- यह फ़ोन कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है, अभी तक इस फ़ोन के बारे में कम्पनी ने कोई अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, यह ओप्पो का फ्लैगशिप फोन के रूप में लांच किया जायेगा, इस फ़ोन के लीक में इसकी तस्वीर और कई सारे फीचर्स सामने आये, इस फ़ोन में 8GB के रैम के साथ MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर मिल जाता है, आइये देखते है इस फ़ोन की कुछ तस्वीरे और स्पेसिफिकेशन.

Oppo Find X7 Pro Launch Date

Oppo Find X7 Pro
Oppo Find X7 Pro

Oppo Find X7 Pro Launch Date– इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं आई है, लेकिन लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन 14 फ़रवरी 2024 को लांच हो सकता है, इस लीक में इसके तीन कलर के बारे में बताया गया है, जिसमे डार्क ब्लैक, क्रीम वाइट और स्काई ब्लू कलर शामिल है, आइये देखते है, इस फ़ोन का फुल स्पेसिफिकेशन.

Oppo Find X7 Pro Display

Oppo Find X7 Pro
Oppo Find X7 Pro

Oppo Find X7 Pro Display- इस फोन में 6.55 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मी जायेगा, जिसमे 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन के साथ 402 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इसमें अधिकतम 1600 निट्स के ब्राइटनेस के साथ 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, जो की इसके गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी एन्हांस कर देगा, इसी के साथ इसको Corning Gorilla Glass, Glass Victus का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है.

Oppo Find X7 Pro Battery & Charger

Oppo
Oppo

Oppo Find X7 Pro Battery & Charger- इसमें 4500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जायेगा, साथ ही 120W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा, जिससे इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 35 मिनट का समय लगेगा, इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी आप्शन देखने को मिल सकता है, इस फ़ोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद कम से कम 8 से 9 घंटो का बैटरी बैकअप देगा.

Oppo Find X7 Pro Camera

Oppo
Oppo

Oppo Find X7 Pro Camera- इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 13 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है, इसमें आप 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा मिल जायेगा.

Oppo Find X7 Pro Specification

ComponentSpecification
Ram8GB LPDDR5T
Storage256GB UFS 4.0
Battery4500 mAh with 120W fast charger
Front Camera32MP Wide Angle
Rear Camera50MP Wide Angle+13MP Telephoto Camera+50MP Ultra Wide Angle
Network SupportTrue 5G Support in India 4G, 3G, 2G
Display6.55 inches AMOLED Display
Refresh Rate120Hz, 240Hz Touch Sampling Rate
ProcessorMediaTek Dimensity 9300
Custom UIRealme UI
OSAndroid v14
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Weight (g)192g
SensorsFingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Launch DateFebruary 14, 2024 (Unofficial)

Oppo Find X7 Pro Price In India

Oppo Find X7 Pro Price In India-यह फ़ोन भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में 14 फरवरी 2024 को लांच किया जायेगा, इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत ₹85,499 होगी, इसमें तीन कलर आप्शन मिलेंगे, जिसमे क्रीम वाइट, डार्क ब्लैक और स्काई ब्लू शामिल है.

यह भी पढ़ें!

Leave a comment

WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite Millie Bobby Brown and Jake Bongiovi Stunning Wedding Photos from Italy
WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite Millie Bobby Brown and Jake Bongiovi Stunning Wedding Photos from Italy