Munawar Faruqui Income: YouTube पर वीडियोस बनाकर कमाते हैं ये 2 करोड़ रुपए!

Munawar Faruqui Income: आज के समय में डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम हम सभी के जीवन का एक भाग जैसा बन चुका हैं, अधिकतर सभी लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तमाल करते हैं। पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से महीने का हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं।

आज हम बात करेंगे Munawar Faruqui के बारे में जो को यूट्यूब पर अपनी स्टैंड अप कॉमेडी विडियोज के कारण काफी मशहूर हैं, इसके आलावा मुनावर रियलिटी शो Lock Up के भी विनर रह चुके हैं। मुनावर को देखने वालो का एक सवाल रहता हैं कि मुनावर कितना पैसा कमाते हैं यानि Munawar Faruqui Income क्या हैं।

इसलिए आज आप सभी के इस सवाल का जवाब देने के लिए हम इस लेख में Munawar Faruqui Income के बारे में जानेंगे कि Munawar Faruqui कितना और कहा कहा से कमाते हैं।

Munawar Faruqui Income
Munawar Faruqui Income

कौन हैं Munawar Faruqui?

Munawar Faruqui एक Standup Comedian, YouTuber, Reality Show Winner और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। भारत में मुनावर अपनी कॉमेडी विडियोज के कारण काफी प्रसिद्ध हैं। इनका जन्म 28 जनवरी, 1992 को भारत के गुजरात राज्य के जूनागढ़ शहर में हुआ था।

मुनावर का जन्म एक Middle Class Family में हुआ था, पर उनके लोगो को हंसाने के टैलेंट के कारण आज मुनावर सोशल मीडिया पर भी बहुत मशहूर हो गए हैं और आज भारत के कई Popular रियलिटी शो का भी भाग बन चुके हैं।

Real NameMunawar Faruqui
ProfessionStandup Comedian, YouTuber, Actor
SurnameFaruqui
CityJunagadh
ReligionMuslim
Born28 January 1992
BirthplaceJunagadh, Gujarat, India
Age31
Wife/SpouseUnknown
YouTube4.26 Million Subscribers (Munawar Faruqui)
Instagram7.5 Million Followers

Munawar Faruqui YouTube Income

Munawar Faruqui Income
Munawar Faruqui Income

Munawar Faruqui अपने YouTube चैनल पर अपनी Stand Up Comedy विडियोज डालते रहते हैं, जो लोगो को काफी पसंद भी आती हैं। आज के समय में मुनावर के YouTube Channel पर लगभग 4 मिलियन से ज्यादा Subscribers उनके साथ जुड़े हुए हैं।

अब अगर बात करें Munawar Faruqui YouTube Income की तो इस समय मुनावर हर महीने अपने YouTube Channel से लगभग 2 से 3 लाख रुपए कमाते हैं। यह मुनावर के YouTube Google Adsense की इनकम हैं, इसमें हमने उनके Sponsership इनकम की नही जोड़ा हैं।

Munawar Faruqui Sponsership Income

Munawar Faruqui के यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा Subscribers जुड़े हुए हैं, जिसके कारण उन्हें कई कंपनिया Brand Sponsership के लिए भी संपर्क करती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार Munawar Faruqui अपने YouTube चैनल पर किसी एक ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए उनसे 8 से 10 लाख रुपए तक पैसे चार्ज करते हैं।

Munawar Faruqui Instagram Income

YouTube के आलावा मुनावर Instagram पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर Munawar Faruqui अपनी रोजाना जिंदगी की तस्वीरे और विडियोज अपलोड करते हैं और इस समय उनके लगभग 7 मिलियन से ज्यादा Followers हैं।

अगर बात करें Munawar Faruqui Instagram Income की तो मुनावर अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्पॉन्सर पोस्ट करने का लगभग 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं, जिसके कारण Instagram से हर महीने उनकी लगभग 5 से 6 लाख रुपए की कमाई हो जाती हैं।

Munawar Faruqui Standup Show Income

Munawar Faruqui एक Standup Comedian भी हैं, इसलिए वो अलग अलग स्टैंडअप शो पूरे भारत में करते हैं। अगर उनके स्टैंडअप शो के फीस की बात करें तो इस समय मुनावर लगभग 3 से 4 लाख रुपए एक Standup शो करने का चार्ज करते हैं।

Munawar Faruqui Bigg Boss Income

इस समय भारत का मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss 17 चल रहा हैं, जिसमे मुनावर भी इस शो का इस सीजन में भाग बने हुए हैं। इससे पहले Munawar Lock Up रियलिटी शो का भी भाग रह चुके हैं। अब अगर बात करें Munawar Faruqui Bigg Boss Income की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनावर हर हफ्ते का 6 से 7 लाख रुपए Bigg Boss से चार्ज कर रहे हैं।

Munawar Faruqui Income

Munawar Faruqui इस समय सोशल मीडिया, रियलिटी शो, लाइव शो, Standup शो आदि तरीको से पैसे कमाते हैं, तो अगर उनके हर महीने की टोटल इनकम की बात करें तो मुनावर लगभग हर महीने 25 से 30 लाख रुपए कमाते हैं। अगर Munawar Faruqui Net Worth की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनावर की Net Worth लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए की हैं।

NameMunawar Faruqui
Income₹25-30 Lakh Per Month
Net Worth₹10-12 Crore

Munawar Faruqui Social Media

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here
YoutubeClick Here

Munawar Faruqui Interview

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Munawar Faruqui Income की जानकारी हो गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit