Table of Contents
Jio World Plaza: कुछ दिन पहले की बात है, जब जियो ने वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था। अंबानी फैमिली ने अपनी लुक के जरिए बी टाउन हस्तियों को टक्कर दी। वहीं इवेंट में अंबानी की होने वाली छोटी बहू ने सबका अपनी और ध्यान खूब खींचा। बता दूं कि अंबानी परिवार की बहू होने वाली राधिका मरचेंट भी जिओ प्लाजा फंक्शन में दिखाई दी।
राधिका इस इवेंट में अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ पहुंची। इस दौरान दोनों ने ब्लैकआउट फिट पहना हुआ था। जिससे वो काफी ज्यादा सुंदर दिख रही थी। हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को राधिका का सिंपल सादा लुक काफी ज्यादा पसंद आया ऐसे में उनके सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।
ब्लैक आऊटफिट में दिखी राधिका मर्चेंट Jio World Plaza
इस पार्टी में राधिका के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। कानों में सिल्वर इयररिंग्स मैचिंग इयररिंग्स हैंडबैग मैचिंग हिल्स में वह काफी ज्यादा सुंदर लग रही था। बालों में पीछे से बंद बनाकर राधिका ने अपना ओवरऑल लुक को कंप्लीट किया वहीं अनंत ब्लैक कलर के बंद गले पेंट कोट सूट में नजर आए अनंत के सूट पर लगा डायमंड ब्रॉच उनका लुक पर चार लग रहा था।
हैंडबैंग ने खींचा सबका ध्यान
इस इवेंट में सब लोगों का ध्यान राधिका मरचेंट के हैंडबैग की तरफ खूब आकर्षित हुआ। इस इवेंट में राधिका ने एक छोटा सा सिल्वर कलर का हैंडबैग कैरी किया था। रिपोर्ट्स की माने तो यह बैग अलेक्सेंडर का क्रिस्टल मैक्रम फ्रूट बैग था। सिल्वर क्रिस्टल वाले इस बैग में कस्टम मेटल लोगों भी लगा था बैग में क्रिस्टल फ्रिंज के तारे लगे थे और इसका साइज कारीबन 24*23*15 सेमी था। ऑफिशल वेबसाइट की माने तो इस बैग की कीमत 2275 डॉलर यानी कि भारतीय रुपए में बात करें तो 1,89,432 रुपए हैं। ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !