सिंगल सिम होगा Jio 4G Phone आइये देखते सारे फीचर्स

Jio 4G Phone- जिओ भारत का सबसे सस्ता 4G phone है, और ख़ास बात यह है, की यह एक कीपैड phone है जिसमे हम 4G इन्टरनेट का यूज़ कर सकते है, हालही में लांच हुए जिओ भारत phone में सिर्फ एक सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिल रहा है, जिससे लोग काफी नाराज़ दिख रहे है, क्युकी जिओ के पहले phone में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है, अब phone में दो सिम होना होना तो आम बात है, चाहे वो बच्चा हो या वृद्ध सभी लोग आज कल दो सिम का उपयोग करते है, जैसे जो जिओ का पहला phone था उसमे वह सभी सुविधाए मिलती थी, जिसकी सभी उम्र के लोगो जरुरत थी.

इस phone को भारतीय मार्किट में लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य ये था की वह सभी लोग जो अभी तक टेक्नोलॉजी से दूर थे 4G जैसे इन्टरनेट सेवाओ से अपरिचित थे, उनको इन सेवाओ का कम दाम में लाभ दिया जाए, आइये देखते है इस नए जिओ भारत phone का पूरा स्पेसिफिकेशन, और देखते है इसमें पुराने जिओ phone से क्या अंतर है, इस phone को भारत में 7 जुलाई 2023 को लांच किया गया था, यह phone आपको किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मात्र ₹999 में मिल जायेगा.

Jio 4G Phone Display & Battery

Jio 4G Phone
Jio 4G Phone

Jio 4G Phone Display & Battery– इस फ़ोन में 1.77 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जो की कीपैड phone के हिसाब से ठीक है, जिसमे 128 x 160 पिक्सेल रेज़ोलुसन मिल जाता है, साथ ही 116 ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी मिलता है, यह phone कीपैड है लेकिन यह फीचर्स के मामले में एंड्राइड से कम नहीं है,

बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 1000 mAH का कीपैड के हिसाब से बड़ा बैटरी है, जो ली-आयन कम्पनी का है, यह बैटरी रिमूवेबल है, इसके बैटरी को बहार भी निकल सकते है, इसी के साथ एक नार्मल चार्जर भी मिलता है, जो की लगभग 40 मिनट में इस phone को फुल चार्ज कर देता है, और फुल चार्ज होने के बाद यह phone एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप दे देता है.

Jio 4G Phone Camera & Multimedia

Jio 4G Phone
Jio 4G Phone

Jio 4G Phone Camera & Multimedia- इस phone मे पीछे के साइड एक 0.3 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है, जो की इस समय सिर्फ नाम का कैमरा है, इसमें 640 x 480 पिक्सेल का इमेज रेज़ोलुसन मिल जाता है, साथ ही इसमें डिजिटल ज़ूम का फीचर भी मिलता है.

बात की जाये इसकी मल्टीमीडिया की तो इसमें एक बेहतरीन क्वालिटी का लाउडस्पीकर मिलता है, इसमें ऍफ़ एम् रेडियो चलाने के लिए 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक भी दिया जाता है, बात करें इस phone के रिंगटोन की तो इसमें म्यूजिक रिंगटोन और वाइब्रेशन दोनो का आप्शन मिल जाता है, साथ इस phone में मुल्टी लैंग्वेजेज देखने को मिलते है.

Jio 4G Phone Specification

Jio 4G Phone
Jio 4G Phone

Jio 4G Phone Specification– इस phone में 512MB का रैम और 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया जाता है, जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते है. इसमें सिर्फ एक सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, इसमें ब्लूटूथ 4.1 और USB कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है, जो की phone को काफी एडवांस बना देता है, इसमें LED टोर्च लाइट, कैलकुलेटर, स्टॉप वाच, वर्ल्ड क्लॉक और अलार्म जैसे सुविधाए दि जाती है.

ComponentSpecification
Ram512GB
Storage4GB
Expandable Memory128GB
Display Size1.77 inches (4.5 cm)
Display TypeTFT
Battery1000 mAH
Rear Camera0.3 MP
Camera Resolution128 x 160
Connectivity4G
Bluetooth4.1
USB Connectivitymicro USB 2.1
Other FeaturesTorch, Calculator, World Clock, Alarm, Stopwatch, Calendar
ColoursAsh Blue, Solo Black
Launch DateJuly 7, 2023

ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ Article को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म khabrfactory.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!

Leave a comment

Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features