Table of Contents
Jaipur Car Crash Viral Video: जयपुर शोरूम में उस समय अफरातफरी की स्थिति हो गई जब जीटी मॉल के एक स्टोर में सामने से जाकर कार टकरा गई। मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई इस हादसे का कारण कम विजिबिलिटी और भारी बारिश थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ठंड या बारिश के मौसम में कार ड्राइव करना काफी मुश्किलों भरा होता है। इस दौरान थोड़ी भी चूक बड़ी दुर्घटना बन जाती है। इसलिए खासकर बारिश और ठंड के दौरान संभलकर ड्राइव करने की सलाह दी जाती है। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना मंगलवार को जयपुर में हुई।
जयपुर में मंगलवार को अफरातफरी की स्थति बन गई। बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण एक कार जूडियो के शोरूम से जा कर टकरा गई। भारी बारिश के कारण सड़क पर विजिबिलिटी इस कदर खराब हो गई कि ड्राइविंग करते समय स्थिति काफी गंभीर हो गई और कार शोरूम के सामने से जाकर टकरा गई।
Jaipur Car Crash Viral Video: वायरल हो रहा वीडियो…
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर खड़ी एक क्रेन कार को बाहर निकाल रही है। मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई है और साथ ही तेज बारिश भी हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के jaipurbuzz हैंडल पर शेयर किया गया है।
लोग कर रहे कॉमेंट
Jaipur Car Crash Viral Video: इस वीडियो को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- जूडियो से नाइट सूट लेने गया होगा। एक और शख्स कॉमेंट किया है- शोरूम में एंट्री लेने का तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है। एक यूजर ने लिखा है- थोड़ी लो विजिबिलिटी, बाकी दारू का असर है।