Table of Contents
Indigo Flight Viral Video: गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 12 घंटे लेट हो गई। बाद में, फ्लाइट उड़ान तो भरी लेकिन मुंबई में ही पैसेंजर को उतार दिया गया, जिसके बाद लोगों ने एयरपोर्ट पर ही बवाल शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
Indigo Flight Viral Video: उत्तर भारत समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी बहुत ही कम है। ऐसे में ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा कर रहे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। यहां तक कि पिछले कुछ दिनों में 500 से अधिक फ्लाइट या तो डिले हुई है या कैंसिल कर दी गई है। ऐसे में कई जगहों पर पैसेंजर के नाराज होने की खबरें भी आ रही है।
सोमवार को तो एक खबर काफी सुर्खियों में रही थी कि उड़ान में देरी होने पर एक झल्लाए यात्री ने पायलट को थप्पड़ मार दिया था, वहीं अब एयरपोर्ट का एक ऐसा नजारा सोशल मीडिया पर मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। दरअसल गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 12 घंटे डिले हो गई तो इससे भड़के यात्री प्लेन के पास जमीन पर ही बैठकर खाना खाने लगे।
Indigo Flight Viral Video: नहीं दी गई सूचना
passengers of IndiGo Goa-Delhi who after 12 hours delayed flight got diverted to Mumbai having dinner just next to indigo plane pic.twitter.com/jGL3N82LNS
— JΛYΣƧΉ (@baldwhiner) January 15, 2024
यात्रियों में सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात की थी कि उन्हें फ्लाइट डिले होने की सूचना तक नहीं दी गई। इतना ही नहीं फ्लाइट इसके बाद भी दिल्ली के लिए नहीं उड़ी बल्कि पैसेंजर को मुंबई में उतार दिया गया। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने के बाद इंडिगो ने इस वायरल वीडियो पर अपना बयान भी जारी किया है।
उम्मीद है आप समझेंगे
Indigo Flight Viral Video: इंडिगो ने अपने बयान में कहा – हमें असुविधा के लिए खेद है और हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारा इरादा अपने यात्रियों के ट्रैवल प्लान को बाधित करना नहीं है। हालांकि, कभी-कभी कुछ ऑपरेशनल कारणों से ऐसी देरी हो जाती है। ये एयरलाइन के कंट्रोल से बाहर होता है। उम्मीद है कि आप समझेंगे।
Indigo Flight Viral Video: लोगों ने कहा- पैसे तो नहीं चार्ज किए
यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। लोग जमकर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- उन्होंने आसमान के नीचे और प्लेन के बाहर डिनर के लिए चार्ज तो नहीं किया। एक और यूजर ने लिखा है- हर प्लेट के सामने एक कैंडल और इंडिगो कैंडल लाइट डिनर के पैसे चार्ज कर सकता था। दूसरे शख्स ने लिखा है- ये इंडिगो के द्वारा स्टार गेजिंग इवेंट। ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !
यह भी पढ़ें।
- Boy Perpose Viral Video: लड़के ने क्लासरूम में सबके सामने क्रश को किया प्रपोज, लड़की ने दिया गजब का एक्सप्रेशन!
- पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा
- Rakul Preet Singh Marriage: अगले महीने रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें पुरा डिटेल्स!
- Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली ने पलक तिवारी के साथ न्यू ईयर का मनाया जश्न, तस्वीर हुआ वायरल
- Ayesha Khan Big Boss 17: बिग बॉस हाउस से आयशा खान का होगा पत्ता साफ, जानें वजह!
- Order Boyfriend And Girlfriend From Amazon : सिंगल लड़के लड़कियों को हुआ टेंशन खत्म, अब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड!
- Anand Mahindra Viral Tweet: एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से मांगे एक लाख रूपए उधार, आनंद महिंद्रा ने दिए यह मजेदार जवाब
- Rashmika Mandanna Income: Net Worth, House, Cars, Boyfriend
- Boy Perpose Viral Video: लड़के ने क्लासरूम में सबके सामने क्रश को किया प्रपोज, लड़की ने दिया गजब का एक्सप्रेशन!
- पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा
- Rakul Preet Singh Marriage: अगले महीने रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें पुरा डिटेल्स!
- Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली ने पलक तिवारी के साथ न्यू ईयर का मनाया जश्न, तस्वीर हुआ वायरल