Rashmika Mandanna Income: Net Worth, House, Cars, Boyfriend

Rashmika Mandanna Income: मूवीज की दुनिया में आपने कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस को देखा होगा, साथ ही में आपने कुछ ऐसी भी खबरे सुनी होंगी कि इन मूवीज सेलिब्रिटीज को बहुत ज्यादा पैसो की कमाई होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मूवीज इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस Rashmika Mandanna Income की जानकारी लेकर आए हैं।

आप अगर फिल्मो की दुनिया से वाकिफ हैं तो आपने Rashmika Mandanna के बारे में जरूर सुना होगा और आपने हाल ही में रिलीज़ हुई Pushpa जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट मूवी साबित हुई थी, उसमे आपने इन्हे एक्टिंग करते हुए जरूर देखा होगा।

ऐसे में Rashmika के कई सारे फैंस Rashmika Mandanna Income के बारे में जानना चाह रहे थे, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Rashmika Mandanna Income के बारे में जानकारी देंगे। इसके आलावा आप Rashmika Mandanna Net Worth के साथ रश्मिका के बारे में कई ओर चीजे भी जानेंगे।

Rashmika Mandanna Income
Rashmika Mandanna Income

कौन हैं Rashmika Mandanna?: Rashmika Mandanna Income

Rashmika Mandanna भारत की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस और मॉडल हैं जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया हुआ हैं। इनका जन्म कर्नाटका में 5 अप्रैल 1996 को हुआ था। आपको ये भी बता दें कि रश्मिका ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म “Kirik Party” के द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।

इसके बाद Rashmika को कई सारे South Indian फिल्मों में काम करने का मौका मिला, और इनकी कई सारी साउथ फिल्मे हिट भी हुई। Rashmika को उनके एक्टिंग के कारण फिल्म इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, इसके Rashmika को बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई फिल्म “Pusha The Rise” में भी आपके लीड रोल निभाते हुए जरूर देखा होगा।

Real NameRashmika Mandanna
ProfessionActress, Model, Influencer
SurnameMandanna
CityKarnataka
ReligionHindu
Born5 April 1996
BirthplaceKarnataka, India
Age27
Instagram40 Million+ Followers

Rashmika Mandanna Income

Rashmika Mandanna अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के कारण लोकप्रिय हैं, इसलिए इनकी सबसे ज्यादा कमाई भी एक्टिंग, सोशल मीडिया ब्रांड प्रोमोशन और मॉडलिंग करके होती हैं।

अब अगर Rashmika Mandanna Income के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika Mandanna हर महीने 60 से 70 लाख रुपए कमाती हैं। दूसरी तरफ इनकी सालाना कमाई के बारे में बात करें तो वो लगभग 8 करोड़ के पास में हैं।

Rashmika Mandanna Income60-70 Lakh Per Month
Rashmika Mandanna Yearly IncomeApprox. 8 Crore

Rashmika Mandanna Net Worth

वही Rashmika Mandanna Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी Net Worth लगभग 45 करोड़ के आस पास में हैं।

Rashmika Mandanna Net WorthApprox. 40 Crore

Rashmika Mandanna Per Movie (Fees) Income

Rashmika Mandanna को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में Highest Paid Actresses के सूची में गिना जाता हैं, क्योंकि पूरी दुनिया में इनकी कमाल की Fan Following हैं और आज के समय में कई बॉलीवुड डायरेक्टर भी इन्हे अपनी फिल्म में लाना चाहते हैं।

अब अगर Rashmika Mandanna Per Movie Income की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika हर फिल्म में काम करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं, जिसके कारण इन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में Highest Paid Actresses की सूची में भी रखा गया हैं।

Rashmika Mandanna Instagram Income

Rashmika Mandanna Income
Rashmika Mandanna Income

Rashmika Mandanna सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं, और इंस्टाग्राम पर Rashmika अक्सर अपनी फोटोज और विडियोज दूसरो के साथ शेयर करते हैं। इनके इंस्टाग्राम पर इस समय 40 मिलियन से ज्यादा Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

अगर Rashmika Mandanna Instagram Income की बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Rashmika लगभग 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं, जिसके कारण इंस्टाग्राम से हर महीने ये 30 से 40 लाख रुपए कमा लेती हैं।

Rashmika Mandanna Car Collection

Rashmika Mandanna को गाड़ियों का भी बहुत ज्यादा शौंक हैं, इसी कारण इनकी Car Collection में आपको कई सारी गाड़ियां देखने के लिए मिल जायेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika ने कई लग्जरी गाड़ियों में भी अपना पैसा लगाया हुआ हैं।

नीचे हमने उन सभी गाड़ियों के बारे में टेबल द्वारा बताया हुआ हैं जो इस समय Rashmika Mandanna Car Collection में शामिल हैं।

Rashmika Mandanna Car CollectionEstimated Price in India (INR)
Toyota Innova₹15 lakh – ₹23 lakh
Audi Q3₹28 lakh – ₹38 lakh
Hyundai Creta₹10 lakh – ₹16 lakh
Mercedes Benz C-Class₹40 lakh – ₹65 lakh
Range Rover Sport₹85 lakh – ₹1.5 crore

Rashmika Mandanna House

Rashmika Mandanna के पास भी दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह कई सारे घर हैं और उन्होंने कई प्रॉपर्टीज में भी अपना पैसा निवेश किया हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika Mandanna के पास भारत के Goa, Hyderabad, Mumbai और Coorg में खुद की प्रॉपर्टीज बनी हुई हैं।

इसके आलावा Rashmika Mandanna के पास मुंबई में उनका खुद का एक बंगलो भी हैं जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए की हैं।

Rashmika Mandanna Boyfriend

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार Rashmika Mandanna तेलुगु एक्टर “Dheekshith Shetty” के साथ रिलेशनशिप में हैं और इनका ये रिलेशन काफी पपुराना हैं।

Rashmika Mandanna Interview

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Rashmika Mandanna Income की जानकारी हो गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Rashmika Mandanna Income के बार में पता लग सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए khabrfactory.com के साथ जुड़े रहें।

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit