India Vs Pakistan Recharge Plans: पाकिस्तान में भारत से 7 गुना महंगा है इंटरनेट डाटा, प्लांस जानकर हिल जाएंगे

India Vs Pakistan Recharge Plans: Internet के माध्यम से आजकल हर चीजों के बारे में जानना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन Internet का उपयोग करने के लिए। आपको Internet Data recharge करना पड़ता है। सभी देशों में आपको Internet Data के लिए recharge प्लांस और कीमतें अलग-अलग देखने को मिलेंगे। आपको पता होना चाहिए भारत में दुनिया का सबसे सस्ता Internet Data recharge मिलता है। इसका सबसे मुख्य कारण है Jio की एंट्री Jio टेलीकॉम ऑपरेटर के आते ही भारत में तेजी से Internet यूज होने लगा था।

recharge प्लांस भी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले कम था जिसके कारण Internet Data में भारी गिरावट देखने को मिला। लेकिन क्या आपको पता है। पाकिस्तान में Internet Data की कीमत क्या है। पाकिस्तान में Internet Data की कीमत जान कर आप हैरान रह जाएंगे। नीचे भारत और पाकिस्तान के Internet Data की कीमतों और वैलिडिटी के साथ अन्य चीजों में अंतर देखें।

India Vs Pakistan Recharge Plans

भारत और पाकिस्तान में 1 महीने के recharge प्लान में काफी अंतर देखने को मिला है। पाकिस्तान में चीनी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी Zong 500 रुपए के 1 महीने वाले recharge प्लान पर पूरे 1 महीने के वैलिडिटी के साथ 2.5 GB Internet Data , अनलिमिटेड वॉयस कॉल सिर्फ Zong टेलीकॉम ऑपरेटर पर और दूसरे नेटवर्क पर 250 मिनट प्रति कॉल इसके अलावा साथ में अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस Jio 388 रुपए वाले recharge प्लान में पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2GB Internet Data दे रही है। इसके अलावा जिओ की तरफ से अनलिमिटेड वॉयस कॉल सभी SIM नेटवर्क पर और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है।

इसके अलावा Jio पूरे 3 महीने तक Disney+Hotstar, JioCinema और JioTV का धमाकेदार सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। जिसके मदद से आप अपने मनपसंद फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज आसानी से अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं।

India Vs Pakistan Recharge Plans
India Vs Pakistan Recharge Plans
Zong (₹500 internet Plans)Jio (₹388 internet Plans)
Validity -1 MonthValidity -28 Days
2.5 GB -Data2 GB/Day
Unlimited Voice Call With Zong SIM NetworkUnlimited Voice Call All Network
Other Network 250 Mins.100 SMS/Day
Unlimited SMSDisney+Hotstar, JioCinema & JioTV Mobile Subscription (3 Months)
India Vs Pakistan Recharge Plans

Mobile Data Price in Pakistan

अगर बात करें पाकिस्तान में 1GB Mobile Internet Data के बारे में तो पाकिस्तान में 1GB Internet Data recharge करने पर लगभग 29.72 रुपए देने पड़ते हैं। सस्ता Internet Data देने में पाकिस्तान पूरे एशिया में बांग्लादेश के बाद 7 वें लिस्ट में आता है। 29.72 रुपए अमेरिकी Dollar में लगभग 0.36 होते हैं। पाकिस्तान में भारत से लगभग 50% महंगा Internet Data मिल रहा है।

Mobile Data Price in India

भारत में 1GB Mobile Internet Data के बारे में बात करें। तो पूरी दुनिया में भारत से सस्ता Internet Data कहीं नहीं है। भारत में 1GB Internet Data recharge करने के लिए। लगभग ₹6.50 देने पड़ते हैं। जो की अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। आज से 5 या 6 साल पहले भारत में भी Internet Data बहुत महंगा हुआ करता था। लेकिन जैसे-जैसे technology आगे बढ़ा और रिलायंस जिओ के आते ही Internet Data सस्ता होने लगा। और आज 1GB Internet Data भारत में काफी अच्छे कीमतों पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें।

आज के इस लेख के द्वारा आपको India Vs Pakistan Recharge Plans की जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस जानकारी से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको ये लेख पसन्द आया होगा। तो इसे जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि और लोगों को भी जानकारी मिल पाए। और इसी तरह जानकारी पढ़ने के लिए Khabrfactory के साथ बने रहें।

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite