Improve CIBIL Score: कम सिबिल स्कोर को जल्द से जल्द बढ़ाने के लिए अभी अपनाएं यह तरीके

Improve CIBIL Score: जब आप BANK से LOAN लेने जाते है या फिर किसी Credit Card के लिए आवेदन करते है तो उस समय आपके credit score यानी आपके CIBIL Score को देखा जाता है। जितना अधिक आपका CIBIL Score होगा वह आपके लिए उतना ही अच्छा होगा क्यूंकि CIBIL Score कम होने से आपको BANK से LOAN मिलने में साथ ही Credit Card मिलने में भी काफी दिक्कत हो सकता है।

आप यदि CIBIL Score के बारे में नहीं जानते है तो बता दे की CIBIL Score या Credit Score एक Number है जो आपके Credit History यानी आपने कब किस BANK से LOAN लिया है उस LOAN के राशि को सही समय पर चुकाया है या फिर नहीं वह इस नंबर के माध्यम से पता किया जाता है। आज हम आप सभी को CIBIL Score बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप आपके CIBIL Score को जल्द बढ़ा सकते है।

इन तरीकों से जल्द बढ़ाएं अपना CIBIL Score

अगर आपका CIBIL स्कोर कम है और आप आपके CIBIL स्कोर को बढ़ाना चाहते है तो आप काफी आसानी से आपके CIBIL स्कोर को बढ़ा सकते है। CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और अगर आप किसी विशेषज्ञ की राय की माने तो आपका CIBIL स्कोर 700 के ऊपर होना जरूरी है। 

यदि आपका CIBIL स्कोर 700 के ऊपर होता है, तो आपको BANK से LOAN मिलने में आसानी होगी साथ ही यदि आप Credit Card के लिए आवेदन करते है तो आपका एप्लीकेशन जल्द अप्रूव भी होगा। एक अच्छा CIBIL स्कोर सिर्फ LOAN मिलने में ही मदद नहीं करता बल्कि कम इंटरेस्ट पर LOAN प्राप्त करने में भी काफी मदद करता है। चलिए CIBIL Score बढ़ाने के तरीके के बारे में जानते है – 

1) आपको हमेशा समय समय पर आपके  सिबिल स्कोर को चेक करते रहना चाहिए, और यदि आपको आपके
credit हिस्ट्री में कोई ऐसा Transaction Statement देखने को मिलता है जो आपके द्वारा नहीं हुआ है तो आपको उसे जल्द से जल्द रिपोर्ट कर देना चाहिए क्यूंकि गलत ट्रांजेक्शन के कारण भी हमारा  सिबिल स्कोर कम हो सकता है। 

2) अगर आपके पास Credit Card है तो आपको आपके Credit Card के Bills को हमेशा Timely Paid करना चाहिए क्यूंकि अगर आप Credit Card का Bill Payment करने में Late करते है तो Late Fee तो लगेगा ही साथ ही आपका  सिबिल स्कोर भी Late Fee के कारण कम हो सकता है इसीलिए आपको बिल्स को समय पर भरना जरूरी है। 

3) अगर Bank में आपका कोई Loan चल रहा है तो आपको आपके Bank के Loan को समय पर भरना जरूरी है साथ ही आप इस Loan के राशि को समय से पहले भरने का भी कोशिश कर सकते है क्यूंकि यदि जाप आपके LOAN को समय सीमा के पहले भरते है तो आपका CIBIL Score भी बढ़ सकता है। 

4) अगर आपके पास 1 या फिर 2 Credit Card है तो आप कभी भी ज्यादा Credit Card के लिए आवेदन ना करें क्यूंकि इससे भी आपका CIBIL Score कम हो सकता है। 

5) आपको Credit Card में एक Limit मिलता है, कभी आप Credit Card में मिले Limit का पूरा इस्तेमाल मत करिएगा आपको आपके credit लिमिट का मात्र 50% ही या उससे कम इस्तेमाल करना चाहिए। 

हमने ऊपर CIBIL Score बढ़ाने के जितने भी तरीके के बारे में आप सभी को बताया है, अगर आप उन तरीके का इस्तेमाल अच्छे से करते है तो आप 1 से 2 महीने के अंदर आपके CIBIL Score को 700 से ऊपर बढ़ा सकते है। 

इस तरीके से चेक करें अपना CIBIL Score

Improve  सिबिल स्कोर के तरीके के बारे में तो आप जान ही गए होंगे, लेकिन यदि आप नहीं जानते की सिबिल स्कोर कैसे चेक करें तो आपको बता दे की आप CIBIL.com के साइट से आपके मोबाइल नंबर और PAN Card के जरिए आसानी से आपके  सिबिल स्कोर को चेक कर सकते है। सिर्फ Cibil.com के वेबसाइट के माध्यम से ही नहीं बल्कि आप चाहे तो Paytm, GPay जैसे पेमेंट ऐप के जरिए भी  सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।

Check some Stories

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit