Haryana Police constable recruitment 2024: A Comprehensive Guide for Aspirants in Hindi

Haryana Police constable recruitment 2024: हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती का नोटिफिकेशन 12 फरवरी 2024 को आ गया है। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती के लिए कुल 6000 वेकन्सी है। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती के लिए उमेदवार 20 फ़रवरी 2024 से ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते है। इस ही लिए आगे जाने हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करे ?, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम पैटर्न, हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल की सैलरी और Haryana Police constable recruitment इत्यादि।

Haryana Police constable recruitment 2024

Haryana Police constable recruitment
Haryana Police constable recruitment

Haryana Police constable recruitment 2024 : Haryana Police constable recruitment आगे दिए हुए पॉइंट्स पे बना है।

  • फिजिकल अफिशन्सी टेस्ट (PET)- क्वालीफाइंग
  • कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)- क्वालीफाइंग
  • लेखी परीक्षा – 94.5% महत्व
  • फिसिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)- क्वालीफाइंग
  • मेडिकल टेस्ट एंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 5.5%महत्व (3% NCC, 2.5% socio-इकोनॉमिक क्राइटेरिया )

हरियाणा पुलिस विभाग में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक स्टेज से गुजरना आवश्यक है।

Haryana Police Constable नोटिफिकेशन।

Haryana Police constable recruitment
Haryana Police constable recruitment

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती का नोटिफिकेशन 12 फ़रवरी 2024 को 6000 वेकन्सी के लिए पुरुष और स्त्री दोनों के लिए जारी किया है। इस भर्ती का ऑनलाइन एप्लीकेशन 20 फ़रवरी से शुरू होगा। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती का एप्लीकेशन करने का आखरी दिन 21 मार्च 2024 है। Haryana Police constable recruitment लेखी परीक्षा, भौतिक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिये होगी।

Haryana Police Constable भर्ती 2024।

Haryana Police constable recruitment
Haryana Police constable recruitment

HSSC यानि की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 6000 वेकन्सी निकली है, वह भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके। जो उमेदवार हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल बनके अपना कॅरिअर बनाना चाहते है उनके लिए ए सुवर्ण संधि है। उम्मीदवारों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि नए भर्ती नियमों के तहत फिसिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल अफिशन्सी टेस्ट (PET) के लिए कोई मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। जो उमेदवार फिजिकल परीक्षा पास करेगा वही लेखी परीक्षा दे सकता है। यह लिखित परीक्षा कुल 94.5 मार्क्स की होगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार कुछ सामाजिक-आर्थिक मानदंडों को पूरा करने के लिए 2.5 मार्क्स और NCC प्रमाणपत्र रखने के लिए 3 मार्क्स अर्जित कर सकते हैं।

संस्थाहरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
परीक्षा का नामहरीयाणा पुलिस कांस्टिबल भर्ती 2024
वर्गसरकारी नौकरी
Advt. No.To be released
पद का नामकांस्टेबल
वेकन्सी6000
ऑनलाइन एप्लीकेशन20 फ़रवरी से 21मार्च 2024
चयन पद्दतPET, CET, लेखी परीक्षा, PMT, मेडिकल टेस्ट
आयु मर्यादा18 से 35 साल (पोस्ट के अनुसार)
क्वालिफिकेशन12वी पास
जॉब का ठिकानहरियाणा
पगारRs. 21,900-69,100/-
ऑफिशल वेबसाइटhssc.gov.in
Haryana Police constable recruitment

Haryana Police Constable भर्ती 2024 की महत्व की तारीखा।

Haryana Police constable recruitment
Haryana Police constable recruitment
Eventsतारीख
नोटिफिकेशन जारी किया12 फ़रवरी 2024
ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू20 फ़रवरी 2024
ऑनलाइन एप्लीकेशन का आखरी दिन21 मार्च 2024
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)
एडमिट कार्ड
लेखी परीक्षा
Haryana Police constable recruitment

Haryana Police Constable के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे।

हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल भर्ती के ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रोसेस 20 फ़रवरी 2024 को शुरू होगा, और इस भर्ती को अप्लाई करने का आखरी दिन 21 मार्च 2024 रहेगा, जैसे की ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल भर्ती के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म HSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर अवेलेबल होंगे। उमेदवार को पहले खुद को रजिस्टर करना जरूरी है उसके बाद ही उमेदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।

Haryana Police Constable वेकेन्सी।

Haryana Police Constable के लिए जो उमेदवार अप्लाई कर रहा है उस उमेदवार को यह पता होना चाहिए की यह भर्ती HSSC द्वारा जारी की गयी है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा लगभग 6000 वेकेन्सी निकाली गयी है, इस में से 5000 पुरषो के लिए और 1000 स्त्री के लिए आरक्षित है।

Haryana Police Constable पुरषो के लिए वेकेन्सी।

Haryana Police constable recruitment
Haryana Police constable recruitment
वर्गनॉन-ESM वेकेन्सीESM वेकेन्सी
General1800350
SC900100
BCA700100
BCB400150
EWS500
Haryana Police constable recruitment

Haryana Police Constable स्त्रियों के लिए वेकेन्सी

Haryana Police constable recruitment
Haryana Police constable recruitment
वर्गसामान्यSCBCABCBEWS
नॉन-ESM वेकेन्सी36018014080100
ESM वेकेन्सी70202030

Leave a comment

Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features