Table of Contents
Dry Day OTT Release Date: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम ड्राई डे रिलीज डेट (Dry Day OTT Release Date) के बारे में बात करने जा रहे हैं. इस Movie का दर्शक बड़े ही लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. इस Movie में हमें बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. जिसमें से पहले कलाकार जितेंद्र कुमार है और दूसरी श्रिया पिलगांवकर है. यह दोनों बॉलीवुड के अव्वल दर्जे के कलाकार है. उनके साथ ही सपोर्टिंग किरदार में हमें अन्नू कपूर भी दिख रहे हैं. इस Movie में जितेंद्र कुमार गन्नू का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.
आपको बता दे इस सीरीज को Saurabh Shukla ने डायरेक्ट किया है. वहीं मनीषा आडवाणी ने इसे प्रोड्यूस किया है. ड्राई डे एक कॉमेडी ड्रामा होने वाला है. इसमें आपको एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी. जैसे ही इस Movie का अनाउंसमेंट किया गया है, लोग इसकी चर्चा करने लगे हैं. ड्राई डे की कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से रचनात्मक पहलुओं को मद्दे नजर रखते हुए लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. इस Movie में हमें पंचायत के सचिव जी एक अलग ही गेट अप में दिख रहे हैं. वही श्रेया भी अपने किरदार को खूब अच्छे से निभाती हुई दिख रही है.
Dry Day OTT Release Date
आपको बता दे कि सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक अमेजॉन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है. उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट ड्राई डे (Dry Day OTT Release Date) के बारे में लोगों को बताया है. अमेजॉन ने अपने ऑफिशियल प्लेटफार्म के जरिए लोगों के समक्ष सूचना प्रस्तुत की है. यह Movie 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी. आपको बता दें कि इस Movie को Saurabh Shukla ने निर्देशित किया है. इस Movie में आपको बेहतर कॉमेडी के साथ ही अच्छी कहानी का मिश्रण देखने को मिलेगा. इसमें जितेंद्र कुमार एक गन्नू नामक छोटे गुंडे की भूमिका में दिखाएंगे. गन्नू सिस्टम के खिलाफ लड़ाई की यात्रा पर निकल पड़ता है.
Dry Day Movie Story
इस Movie की कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. इस Movie में हमें कॉमेडी की भरपूर पेशकश देखने को मिल रही है. इस Movie में एक सामाजिक मैसेज को भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने की पूरी-पूरी कोशिश की जा रही है. जब से इस Movie की अनाउंसमेंट हुई है दर्शक इसकी प्रतीक्षा कर रहे है. लोग इन्टनेट पर Dry Day OTT Release Date सर्च कर रहे है.
Dry Day Movie Cast
इस Movie में हमें एक बेहतरीन कास्टिंग देखने को मिल रही है. जहां मुख्य किरदार में Jitendra Kumar Ginni का रोल निभाते हुए दिख रहे हैं. वही श्रिया पिलगांवकर एक शिक्षिका की भूमिका को अदा करती हुई दिख रही है. यह दोनों ही कमाल के कलाकार है. इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक Movie में कार्य किया है. इन्होंने अपने अभिनय के माध्यम से यह बात सिद्ध की है कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. साथ ही इसमें बॉलीवुड के एक और बेहतरीन अभिनेता अन्नू कपूर भी दिख रहे हैं. अन्नू कपूर की मौजूदगी ने इस Movie को पूर्ण रूप से देखने योग्य बना दिया है.
Dry Day Movie Director
इस Movie को Saurabh Shukla ने डायरेक्ट किया है. Saurabh Shukla ने बड़े ही बारीकी से इस Movie का निर्देशन किया है. उन्होंने इस Movie को हास्यात्मक बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए हैं. उनके द्वारा किए गए प्रयोग स्क्रीन पर साफ-साफ प्रदर्शित होते हैं. Saurabh Shukla ने Movie की कास्टिंग, Movie की कहानी के अनुरूप ही लिया है. Saurabh Shukla ने जितेंद्र और श्रेया की मौजूदगी को बड़े ही बेहतर तरीके से प्रयोग में लिया है.
Dry Day Movie Overview
Information | Details |
Movie Name | Dry Day |
Release Date | 22 December, 2023 |
Genre | Comedy Drama |
OTT Platform | Amazon Prime Video |
Lead Role Male | Jitendra Kumar |
Lead Role Female | Shriya Pilgaonkar |
Director | Saurabh Shukla |
ऐसे ही मनोरंजन जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Khabrfactory के साथ जुड़े रहिए।