Table of Contents
Byju Viral News: बायजू की रिफंड पॉलिसी से परेशान पैरेंट्स ने पैसे वापस लेने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने कस्टमर सर्विस प्रैक्टिस को लेकर नई बहस शुरू कर दी है। यूजर्स भी इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
कई कंपनियां ऐसी होती है जो सर्विस पसंद नहीं आने पर रिफंड का दावा करती हैं। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में यह बेहद आम बात है। एड-टेक कंपनी बायजू की कस्टमर पॉलिसी में रिफंड का प्रावधान है। लेकिन कंपनी के द्वारा रिफंड देने में देर करने पर एक परेशान कपल ने ऐसा कदम उठाया कि अब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।
दरअसल हुआ ये कि रिफंड देने की प्रक्रिया से परेशान दंपति ने बायजू के दफ्तर से टीवी ही निकाल लिया। ऐसा करते हुए उन्होंने कहा – रिफंड के पैसे देने के बाद कंपनी घर से टीवी लेकर जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Byju Viral News: बच्चे के साथ मिलकर उतारा टीवी
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बच्चे के साथ मिलकर दफ्तर की दीवार से टीवी उतार रहा है। पास ही एक महिला भी खड़ी है। जाते वक्त शख्स बोलता है- पैसे देकर ले जाना। वो फिर से अपनी बात दोहराता है और ऑफिस से टीवी लेकर चला जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @lafdavlog पर शेयर किया गया है।
Byju Viral News: वायरल हो रहा वीडियो
साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- रिफंड न मिलने पर माता-पिता ने बायजू का टीवी ले लिया, उन्होंने कहा-रिफंड के पैसे देने के बाद इसे ले लेना। इस वीडियो को 6 दिनों पहले शेयर किया गया है। इस पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। साथ ही वीडियो का व्यूज भी तेजी से बढ़ रहा है।
Byju Viral News: लोन रिकवरी वाला तरीका…
कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- सोफा भी लेते जाओ अच्छा लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा है- कैसे लोग हैं यार रिमोट तो ले ही नहीं गए। तीसरे यूजर ने लिखा है- बात तो गलत है वैसे, टीवी देखने के लिए सोफा भी ले जाना चाहिए था। चौथे यूजर ने लिखा है- रिफंड लेने का तरीका थोड़ा लोन रिकवरी वाला लग रहा है।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बच्चे के साथ मिलकर दफ्तर की दीवार से टीवी उतार रहा है। पास ही एक महिला भी खड़ी है। जाते वक्त शख्स बोलता है- पैसे देकर ले जाना। वो फिर से अपनी बात दोहराता है और ऑफिस से टीवी लेकर चला जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @lafdavlog पर शेयर किया गया है।
दरअसल हुआ ये कि रिफंड देने की प्रक्रिया से परेशान दंपति ने बायजू के दफ्तर से टीवी ही निकाल लिया। ऐसा करते हुए उन्होंने कहा – रिफंड के पैसे देने के बाद कंपनी घर से टीवी लेकर जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More:
- Kacha Badam Viral Video: एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ये वीडियो, Watch Video!
- Empowering Success: AP TET Syllabus 2024 Paper 1 and 2
- PM Vishwakarma Yojana 2024 इस जुड़कर आप भी ले सकते हैं कई लाखो रूपये का लाभ, ऐसे करें आवेदन
- TSPSC Group 1 Services Recruitment 2024: जानिए कैसे मिलेगी वैकेंसी
- Zolanu Sting Viral: मॉडल का प्राइवेट MMS, इंटरनेट पर हो रहा है वायरल!
- Iranian Whitney Reddit Video Viral: इंटरनेट पर हुआ एक और वायरल MMS, Watch Video!
- Lavisha Malik Viral Video: Lavisha Malik फेमस यूट्यूबर का हुआ MMS लीक, Watch Video!