Big Cab Scam Going On: अगर कैब से सफर करते हैं तो हो जाएं सावधान, ड्राइवर्स के इस Scam का आप भी हो सकते हैं शिकार

Big Cab Scam Going On: अगर आप भी शहरों में ओला या उबर कैब का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक इंफ्लुएंसर ने ओला कैब ड्राइवर का ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि यह लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने का एक नया तरीका है।

Big Cab Scam Going On: कई लोग अब शहर में ऑफिस, बाजार या कहीं भी आने-जाने के लिए कैब सर्विस पर पूरी तरह निर्भर हो गए हैं। अक्सर ये लोगों को ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा की वजह से अधिक सुरक्षित भी लगता है। लेकिन अगर आप नियमित रूप से कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको और अधिक सावधान हो जाने की जरूरत है वरना आपके साथ भी इमोशनल फ्रॉड हो सकता है।

Big Cab Scam Going On: दरअसल एक डिजिटल इंफ्लूएंसर ने ओला कैब ड्राइवर के साथ अपना अनुभव शेयर किया है जो काफी शॉकिंग है। अनिषा दीक्षित नाम की इस इंफ्लूएंसर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @anishadixit पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें आप देखेंगे कि कैब ड्राइवर चिल्ला रहा है। वो जोर-जोर से रुआंसी आवाज में कहता है – मैं तो सुसाइड ही करने वाला हूं। आप कंप्लेन तो नहीं करोगे ना, कंप्लेन करोगे तो भी मैं तो…।

Read More: Gisele Bündchen’s new boyfriend is spending most nights at her Miami

Big Cab Scam Going On: भाग गया कैब ड्राइवर

Big Cab Scam Going On: वहीं अनिषा उसे समझाते हुए सुसाइड के बारे में नहीं सोचने के लिए कहती हैं। लेकिन कैब ड्राइवर बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था। अनिषा ने शेयर किया है कि जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ड्राइवर से दो मिनट के लिए गाड़ी को साइड करने को कहा ताकि वो अपने पति को फोन कर सकें। वो जैसे ही कार से उतरीं कैब लेकर ड्राइवर वहां से भाग गया।

Read More: Jennifer Aniston Hair Evolution: Highlights, Blowouts and ‘The Rachel’

वायरल हुआ वीडियो

Big Cab Scam Going On
Big Cab Scam Going On

Big Cab Scam Going On: इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। साथ ही सबसे अधिक हैरानी की बात है कि कई लोगों ने कॉमेंट में यह माना है anishadixit कि उनके साथ भी कैब में ऐसी घटनाएं हो चुकी है। कई यूजर्स ने तो इसी ड्राइवर के साथ राइड की और उसे पैसे देने की बात भी कही है। कई इंफ्लुएंसर्स ने भी माना है कि उनके साथ ऐसा हो चुका है।

Read More: Taylor Swift’s exes: A list of all her famous boyfriends

2021 से बना रहा था बेवकूफ

Big Cab Scam Going On: एक और वीडियो को शेयर करते हुए अनिषा ने ओला कैब पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी कि यह ड्राइवर 2021 से ही मुंबई के जुहू-बांद्रा इलाके में लोगों को ऐसे बेवकूफ बना रहा था। कई लोगों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी ओला ने कार्रवाई नहीं कि। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब ओला ने उस ड्राइवर को जॉब से हटा दिया है। साथ ही उन्होंने ओला के सीईओ से अनुरोध किया है कि ऐसी शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।

Read More:

Leave a comment

Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features
Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit Apple Iphone 15 Pro Max Price & Features