Table of Contents
Atlee Kumar Upcoming Movie: हमारे एक और बेहतरीन Article में आपका स्वागत है. आज के इस Article में हम एटली की अगली Movie (Atlee Kumar Upcoming Movie) के बारे में बात करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इन्होंने हाल ही में Shahrukh के साथ Movie बनाई थी. इस Movie ने चारों तरफ तहलका मचा दिया था. इस Movie ने सफलता के वह आयाम हासिल किए थे जो शायद ही किसी दूसरी Movie को हासिल हो. Atlee Kumar की Bollywood में यह पहली Movie थी. इन्होंने अपनी पहली Movie से ही Bollywood को एक ब्लॉकबस्टर दी है. इस Movie ने अब तक कुल 1100 करोड रुपए की बिजनेस किया है. जब से इन्होंने Shahrukh के साथ Movie जवान बनाई तब से उनकी चर्चा पूरे Bollywood में होने लगी है.
आपको बता दें कि यह दक्षिण भारत के एक मशहूर डायरेक्टर है और इन्होंने Shahrukh के साथ पहली Movie बनाई है. अपनी पहली Movie से Bollywood में छा गए हैं. अब खबरें ऐसी आ रही है कि Atlee Kumar अपनी अगली प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. यह अपनी अगली प्रोजेक्ट के लिए सही एक्टर्स का चुनाव भी कर रहे हैं. खबरों की माने तो यह अपने प्रोजेक्ट (Atlee Kumar Upcoming Movie) के लिए ढेर सारे कलाकारों से इन दिनो बात कर रहे हैं. एक Report के अनुसार उनकी यह Movie जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे सकती है. ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी कि उनकी अगली Movie हमें कौन सा सुपरस्टार दिखेगा.
Atlee Kumar Upcoming Movie
सूत्रों की विश्वसनीयता पर थोड़ा यकीन करें तो इन्होंने अपने अगले Movie (Atlee Kumar Upcoming Movie) के लिए सलमान से मुलाकात की. इन्होंने मिलकर अपने Movie की स्क्रिप्ट भी सुनाई. देखने वाली बड़ी बात होगी क्या एटली के Movie में सलमान खान दिखते हैं या नहीं. हालांकि इस पर पूर्ण रूप से यकीन नहीं किया जा सकता है.
एटली की अगली फिल्म में दिख सकते हैं ऋतिक रोशन
कुछ खबरों का ऐसा भी दावा है कि एटली की अगली Movie में ऋतिक रोशन दिख सकते हैं. ऋतिक इन दिनो फाइटर Movie के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. उनकी Movie जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे सकती है. हालांकि ऋतिक की पिछली रिलीज विक्रम वेदा बॉक्स ऑफिस पर पूर्ण रूप से फ्लॉप हो चुकी थी. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या ऋतिक एक बार फिर से साउथ इंडियन यानी दक्षिण भारतीय डायरेक्टर के साथ काम करेंगे या नहीं.
अल्लू अर्जुन से की मुलाकात
कुछ खबरों का ऐसा भी दावा है कि इन्होंने अपनी अगली Movie के लिए अल्लू अर्जुन से भी मुलाकात की. अल्लू अर्जुन दक्षिण भारत के दिग्गज कलाकार हैं. इन्होंने दक्षिण भारत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन Movie दी हैं. हालांकि इन दिनो अल्लू अर्जुन अपनी Movie पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी है. Report की मानी जाए तो उनकी पुष्पा 2 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है.
जवान फिल्म से कमाया बॉलीवुड में नाम
एटली वस्तुतः दक्षिण भारत के जाने-माने डायरेक्टर है. दक्षिण भारत में इन्होंने ढेर सारी Movie बनाई है. यह अपनी Movies में तरह-तरह के प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी क्या उनकी Movies (Atlee Kumar Upcoming Movie) के प्रयोग को Bollywood में भी स्वीकार किया जाता है या नहीं. हालांकि जवान Movie से इन्होंने एक बार तो सिद्ध कर दिया है कि यह अपने नाम का लोहा Bollywood में भी मनवा सकते हैं.
ऐसे ही बेहतरीन Article के लिए जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !
यह भी पढ़ें!