बजट रेंज में लॉन्च हो गया है ASUS Zenbook 14 OLED लैपटॉप, 32GB तगड़ी RAM के साथ धाकड़ प्रोसेसर

ASUS Zenbook 14 OLED : आए दिन मार्केट में नए-नए लैपटॉप्स लॉन्च हो रहे हैं। टेक मार्केट में आज के समय में लैपटॉप की डिमांड काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है। इसी बीच एक और मशहूर लैपटॉप निर्माता कंपनी एसुस ने अपना एक और नया लैपटॉप मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए लैपटॉप को बजट रेंज के साथ में पेश किया है जिसमें शानदार प्रोसेसर क्षमता के साथ में 32GB की रैम देखने को मिल रही है अगर आप भी अपने लिए कोई नया लैपटॉप वर्ष 2024 में खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा। चलिए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक।

ASUS Zenbook 14 OLED

ASUS Zenbook 14 OLED Specification

ASUS Zenbook 14 OLEDspecification
Display Quality14 Inch, 1080P Resulation 3K OLED, 120Hz Refesh Rate
ProcessorIntel Core Ultra AI
Ram & Storage32GB Ram & 1TB Storage
Price1 लाख रुपए से 1 लाख 20 हज़ार रुपए तक
ASUS Zenbook 14

ASUS Zenbook 14 OLED Display

अगर डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इस लैपटॉप के अंदर कंपनी ने बेहतरीन डिस्पले क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। यह लैपटॉप 14 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ में पेश किया गया है। इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट और 1080P का रेजुलेशन भी देखने को मिल जाता है जो 3k के साथ में आता है। वही इस लैपटॉप के अंदर आपको डिस्पले क्वालिटी काफी हद तक बेहतर देखने को मिलती है।

ASUS Zenbook 14 OLED

ASUS Zenbook 14 OLED Processor

अगर इस लैपटॉप की प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो इसमें अलग-अलग प्रकार के वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जिसमें कंपनी ने अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। अगर हम इसके बेस वेरिएंट के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Intel Core Ultra AI फीचर वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो इस लैपटॉप की प्रोसेसर क्षमता को काफी हद तक बेहतर बनाता है।

ASUS Zenbook 14 OLED Ram & Storage

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को अभी सिंगल वेरिएंट के साथ में पेश किया है। इस लैपटॉप की बिक्री 31 जनवरी 2024 से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के द्वारा शुरू भी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस लैपटॉप के अन्य वेरिएंट जल्द ही बाजार में देखने को मिल सकते हैं। यह लैपटॉप अभी बाजार में 32gb रैम और 1tb के स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है।

ASUS Zenbook 14 OLED Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में यह लैपटॉप बजट एंड से बाहर जरूर है लेकिन यह लैपटॉप अन्य लैपटॉप के मुकाबले में प्रोसेसर क्षमता और डिजाइनिंग के मामले में काफी बेहतर है। बात की जाए इस लैपटॉप के बेस्ट वेरिएंट की कीमत की तो यह आपको 1लाख रूपए की कीमत में मिल जाता है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए रखी गई है। आप इन लैपटॉप को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite