Table of Contents
Anand Mahindra Viral Tweet: फोर व्हीलर की दुनिया में Anand Mahindra की कंपनी महिंद्रा का बोलबाला किस कदर चलता है, इस बात को बताने की शायद जरूरी नहीं है। अपने दमदार वाहनों के लिए Anand Mahindra हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं। एक चीज और है, जिससे Anand Mahindra आए दिन न्यूज़ में बने रहते हैं। वो है उनका सोशल मीडिया पोस्ट वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है।
आए दिन Anand Mahindra अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। जहां उनके द्वारा डाला गया पोस्ट मिनट में वायरस का रूप ले लेती है। वह हमेशा कभी ना कभी फनी क्लिप्स को शेयर करते रहते हैं। अब एक बार फिर से Anand Mahindra अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो को साझा किया है। वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा उसका दिमाग गुम गया। जबकि कुछ कार लवर बोल रहे हैं, कि सर यह वाला फीचर्स थार में भी चाहिए। आप भी इस वायरस पोस्ट के बारे में डिटेल की जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तेरे बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Anand Mahindra Viral Tweet
Anand Mahindra ने बीते तेरे दिसंबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा – ओ तेरी! मुझे लगता है कि एक दूसरे से बहस करने से बेहतर है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है। इसे घर पर ट्राई ना करें!
Anand Mahindra के इस लेटेस्ट पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देख चुके हैं। इस पर ढाई हजार से ज्यादा लोग लाइक और सैकड़ो में कमेंट हैं। यूज़र ने इस पोस्ट पर लिखा कि सच में यह पागलपन है। दुसरे यूजर्स ने लिखा हमें थार में भी यह फीचर चाहिए। जबकि कई सारे हैरानी से जताते हुए पूछा आखिर उनसे कर को बिना नुकसान पहुंचा यह किया कैसे?
Wait….Whaaaat?? Ok, I suppose it’s better than just ending up in a shouting match. But as the saying goes: ‘Don’t try this at home…’ pic.twitter.com/5XeFd1kE31
— anand mahindra (@anandmahindra) December 13, 2023
ये हैं हेवी ड्राइवर का कारनामा
यह पूरा वीडियो क्लिप 1 मिनट 36 सेकंड का है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आंकड़े रास्ते पर सफेद और काले रंग की गाड़ी आमने-सामने आ जाती है लेकिन जगह तो एक कर के ही गुजरने के लिए होती है क्योंकि रास्ते के एक तरफ खाई है दूसरी तरफ ऊंचा दीवार।
ऐसे में लड़की कर को बैक करके किनारे पर लगा देती है इसके बावजूद इतनी जगह नहीं बनती की दूसरा कर आराम से निकल जाए फिर क्या काली काली वाला सेक्स कर को दो पहिए पर चला कर वहां से निकल जाता है जिसने भी इस वीडियो को देखा वह देखते रह गया। अभी यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर आपका क्या रहा है नीचे कमेंट में जरूर लिखें।
यह भी पढ़ें!
- Aishwarya Rai Net Worth: बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री! ऐश्वर्या राय हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, सुनकर उड़ जाएंगे होश
- Fighter Movie New Song Ishq Jaisa Kuch Out: Fighter Movie का दूसरा गाना बेशरम रंग जैसा है? गाने में ऋतिक-दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री कुछ ही देर में वायरल
- Akshay Kumar Next Movie: अक्षय कुमार को लगा बड़ा झटका, अगली फिल्म शूटिंग के बिच में ही अटक गई !
- Dunki Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बजा डंका, किंग खान का हैट्रिक तय
- Dunki Box Office Collection Day 1: ‘एनिमल’ का काम तमाम कर देगी शाहरुख़ की ‘डंकी’ !
- Salaar Box Office Collection Day 1: ‘Salaar’ कर रही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई !
- Salaar: Part 1 – Ceasefire ने रिलीज से पहले ही फाड़ दिया बॉक्स ऑफिस
- Salman Khan Angry At Papps: Salman Khan का गुस्सा, सोहेल के जन्मदिन पर पैपराजी पर भड़के भाईजान
- Jio World Plaza: ब्लैक ड्रेस में इवेंट में पहुंचीं राधिका मर्चेंट, वायरल हुआ फोटो!
- Shahrukh Rejects Rajinikanth Movie: Shahrukh ने की Rajinikanth की Movie रिजेक्ट, वजह जानकार माथा पकड़ लेंगे !