Ola Electric IPO: भारत का सबसे पहला इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी आईपीओ

Ola Electric IPO: आजकल भारत के शेयर मार्केट IPO की मानो बारिश हो रही। दिन प्रति दिन नए IPO आ रहे और इन्वेस्टर जम के पैसा इन्वेस्ट कर रहे है। और इस IPO के रेस मे अब ओला भी अपनी Electric Scooter लेकर चल पढ़ी है। 

Ola Electric भारत की पहली Electric वीइकल कंपनी होने वाली है। और ऑटो सेक्टर की बात करे तो 20 साल बाद कोई कंपनी IPO लेकर आ रही है। आखरी बार 2003 मे Maruti Suzuki IPO लेकर आयी थी। 2024 मे आने वाले Ola Electric IPO शेयर मार्केट के सारे इन्वेस्टर को का बेसब्री से इंतजार है। 

Ola Electric IPO Details 

ओला Electric Scooter बनाने वाली कंपनी Ola Electric Mobility ने सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास IPO के पेपर सबमिट कर दिए है। Ola Electric इस IPO के माध्यम से Rs 7250 करोद जुटाने की तयारी मे है। उसमे से Rs 5,500 करोड का फ्रेश इशू होगा और बाकी का Rs 1,750 करोड यह ऑफर फॉर सेल रुप मे बेचा जाएगा। ऑफर फॉर सेल का मतलब कंपनी के फाउन्डर और इन्वेस्टर अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले है। 

Ola Electric IPO Offer for Sale 

कंपनी के फाउन्डर भाविष अग्रवाल अपने हिस्से के 4.73 करोड स्टॉक मार्केट मे बेचने जा रहे है। उसकी के साथ Ola Electric कंपनी के अन्य इन्वेस्टर जैसे की इन्दुज ट्रस्ट अपने हिस्से के 41,78 lakh शेयर बेचेंगे। सबसे ज्यादा शेयर सॉफ्टबैंक ग्रुप की तरफ से बेचे जायेगे जिनकी कुल संख्या 2.38 करोड शेयर होगी।  और कुछ इन्वेस्टर्स जैसे की Matrix Partners, Tiger Global और Alpha Wave Ventures II अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे है। 

DetailAmount (in Rs Crore)
Total IPO Size7,250
Fresh Issue5,500
Offer for Sale (OFS)1,750
Ola Electric IPO Offer for Sale 

Ola Electric IPO Fund Allocation

IPO के माध्यम से जुटाए गए Rs 5,500 करोड मे से Rs 1,200 करोड ओला की सब्सिडीएरी कंपनी (Ola Cell Private Technologies) की सेल मैन्यफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए की जाएगी। और Rs 1,600 करोड का उपयोग रीसर्च और डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा। Rs 5,500 करोड मे से Rs 800 करोड का उपयोग कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। Rs 350 करोड अन्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा। 

PurposeAmount (in Rs Crore)
Subsidiary Manufacturing Expansion1,200
Research and Development1,600
Repayment of Company’s Debt800
Corporate Expenses350
Ola Electric IPO Fund Allocation

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite