5 Top Movies Of Jaideep Ahlawat: पाताल लोक के ‘हाथी राम चौधरी’ की बेहतरीन फिल्मे !

5 Top Movies Of Jaideep Ahlawat: हमारे एक और बेहतरीन Article में आपका स्वागत है. आज के इस Article में हम Jaideep Ahlawat की बेहतरीन Movies (Top Movies Of Jaideep Ahlawat) के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह Bollywood के एक दिग्गज कलाकार है. इन्होंने Bollywood की ढेर सारी Movies में काम किया है. यह Bollywood में बहुत दिनों से सक्रिय है. इन्हें पहचान अपनी अपनी सीरीज पाताल लोक से मिली है. इन्होंने Bollywood में ढेर सारा कार्य किया है.

आपको बता दें कि जयदीप ने अपने फिल्मी पढ़ाई Movie टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से की थी. जयदीप एक प्रयोग धर्मी अभिनेता है. यह प्रयोग वाली अभिनय में विश्वास रखते हैं. यह Movies में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. जयदीप किसी भी रोल को एक नए तरीके से करने में विश्वास रखते हैं. शायद इसी कारण से जयदीप की Movie दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ती है. इन दीनों जयदीप कई वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं.

5 Top Movies Of Jaideep Ahlawat

MoviesPlatform
Khatta MeethaYou Tube
Commando You Tube
Jaane JaanNetflix
An Action HeroNetflix
Gangs of WasseypurYou Tube
5 Top Movies Of Jaideep Ahlawat

Khatta Meetha

आपने खट्टा मीठा शायद अक्षय कुमार के वजह से देखा हो. खट्टा मीठा Movie में आपने एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारो को भी देखा हो. इस Movie में आपको राजपाल यादव, अक्षय कुमार और जॉनी लीवर तो याद होंगे, लेकिन शायद ही आपको Jaideep Ahlawat याद हो. इस Movie में Jaideep Ahlawat ने विलन का रोल किया था. वह एक भ्रष्ट पॉलिटिशियन के किरदार को बखूबी निभाते हैं. उन्होंने जिस तरीके से एक भ्रष्ट पॉलिटिशियन को पर्दे पर दिखाया था शायद ही इससे पहले किसी ने ऐसा किया हो.इस Movie को Top Movies Of Jaideep Ahlawat के लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है.

Commando 

Movie Commando में Jaideep Ahlawat ने एक बार फिर विलेन की भूमिका निभाई. इस Movie में इन्होंने एक अलग ही तरीके से विलन की भूमिका को अदा की थी. इस विलन को पर्दे पर देखते ही लोगों की रूह कांप जाती थी. यह विलन कुछ अलग तरीके से क्राइम करने में विश्वास रखता था. अगर आपने जयदीप की बेहतरीन एक्टिंग नहीं देखी है, तो आपको यह देखनी चाहिए. इस Movie में हमें Bollywood के दिग्गज अभिनेता विद्युत दिखते हैं. इस Movie को Top Movies Of Jaideep Ahlawat के लिस्ट में दुसरे नंबर पर रखा गया है.

Jaane Jaan

Jaideep Ahlawat की फिल्म जाने जान इसी वर्ष रिलीज हुई है. जाने जान Movie में जयदीप पहली बार शिक्षक की भूमिका निभाई है. Movie में इनका किरदार इतना दमदार है कि बाकी सारे किरदारों को नजर अंदाज किया जा सकता है. इस Movie की तैयारी में अपनी जान लगा दी थी. उनकी यह मेहनत हालाकि पर्दे पर दिखाई भी देती है. इस Movie में हमें जयदीप के साथ ही करीना कपूर और Bollywood के दिग्गज अभीनेता विजय वर्मा भी दिखाई देते हैं. इस Movie को Top Movies Of Jaideep Ahlawat के लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है.

An Action Hero

उनकी यह Movie भी इसी वर्ष रिलीज हुई है. इस Movie में हमें Bollywood अभिनेता आयुष्मान खुराना भी दिखाई देते हैं. Jaideep Ahlawat ने इस Movie के माध्यम से अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. ऐसी अभिनय शायद ही आज तक किसी ने पर्दे पर की हो. जयदीप एक बार फिर से अद्वितीय अभिनय का प्रदर्शन इस Movie के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा है. इस Movie को Top Movies Of Jaideep Ahlawat के लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है.

Gangs of Wasseypur

आपने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को शायद मनोज बाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी या पंकज त्रिपाठी के लिए देखा हो. लेकिन गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में Jaideep Ahlawat ने भी एक अहम किरदार निभाया था. Jaideep Ahlawat ने इस Movie में मनोज बाजपेई के पिता की भूमिका निभाई थी. इस रोल के लिए जयदीप ने काफी तैयारी की थी. इस रोल को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इस Movie को Top Movies Of Jaideep Ahlawat के लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा गया है.

ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit