MS Dhoni Car Collection में शामिल हुई ये लग्जरी कीमत देख उड़ जायेंगे होश
महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में Mercedes AMG G 63 के साथ नजर आए हैं।
मर्सिडीज़ G63 मर्सिडीज़ की तरफ से आने वाली एक बेहतरीन एसयूवी के साथ-साथ एक पावरफुल और रिलायबल लग्जरी गाड़ी है।
बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास है।
यह इंजन 9 स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया जाता है |
टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा का है। इसका ARAI दावा किया गया माइलेज 6.1 kmpl का है।
अंदर की तरफ केबिन में हमें प्रीमियम लेदर अफॉल्स्टरी के साथ ब्लैक और रेड कांबिनेशन का थीम देखने को मिलता है।
महेंद्र सिंह धौनी के कार कलेक्शन में और कई बेहतरीन गाड़ियां शामिल है, जैसे की Land Rover Defender, Green Nissan Jonga और Vintage Cars।
सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।
Arbaaz Khan Breakup: एक बार फिर से काट कर चली गयी, मलाइका के लिए कही ये बात