Table of Contents
Rishabh Sharma Scam: Rishabh Sharma, 27 साल का एक नौजवान जो दुनिया के लिए एक सीधा साधा सब्जीवाला है लेकिन असल में में उस चेहरे के पीछे एक सबसे बड़ा Scammer छुपा हुआ है। Rishabh Sharma भारत के 10 राज्यों में फैली हुई धोखाधड़ी की गतिविधियों के एक बड़े जाल का स्त्रोत बन चुका है। Report के नुसार, अधिकारियों का यह कहना है की Rishabh Sharma 37 बड़े बड़े Scam में उसकी के साथ 855 छोटे छोटे मामलों में शामिल होने का खुलासा टाइम्स ऑफ India ने किया है। इसका नतीजा यह है की Rishabh के गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
Rishabh Sharma Scam: 21 करोड़ की स्कीम
Rishabh Sharma का यह Scam एक चरम सीमा पर पहुंच गया जब उसने Dehradun के एक businessman से 20 Lakh रुपए की ठगी की। जिसके बाद 28 october को Uttarakhand पुलिस ने 28 october की गिरफ्तार किया है। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर अंकुश मिश्रा ने Rishabh Sharma के background के बारे में जानकारी दी। कैसे वो एक सबसे बड़ा Scammer बनता गया।
Fraud Technique | Created a fake website resembling Marriott Bonvoy hotel’s site. Offered fake part-time jobs to write reviews. |
Money Tricked | Managed to trick people out of Rs 21 crore in just six months. Central figure in 37 fraud cases across 10 states. |
Legal Action | Arrested on October 28 by the police due to bank account trace. |
International Links | Suspected involvement with criminal groups from other countries (China, Singapore) for money transfers. |
Notable Victim | Last victim was a businessman from Dehradun who lost Rs 20 lakh. |
Rishabh Sharma Scam: ऋषभ परिस्थिति का शिकार बन गया?
कुछ टाइम पहले Rishabh Sharma फरीदाबाद में एक मामूली फल और सब्जी बेचने का काम करता था। 2021 में लॉकडॉउन हुआ उसके साथ ही उसकी इनकमपर लॉक लग गया था। उसके। सब्जी की दुकान बंद कर दी थी। और जेब ने पैसे के कमी के कारण उसने आनलाइन Scam की दुनिया में कदम रख दिया था। बस उसे कुछ भी करके अपने फैमिली के लिए पैसे बनाने थे और वे इस Scam की काली दुनिया में घुसता चला गया। जहा से वापस आना उसके लिए बोहोत कठिन होने वाला था।
Rishabh Sharma Scam: दोस्ती जो डूबा ले गई
Rishabh Sharma के हालात बेहद खराब थे। इसी समय वो अपने एक पुराने दोस्त से मिला जो इन ऑनलाइन स्कैम में अंदर तक घुस गया था। केवल 6 महीने में एक छोटे सब्जीवाले से एक 21 crore का Scam का मास्टरमाइंड बन गया था।
Rishabh Sharma ने वर्क फ्रॉम होम बोलकर Scam किया
Rishabh Sharma का Scam लोगो को वर्क फ्रॉम होम के स्कीम देने के इर्द गिर्द घूमती हैं। कोविड 19 के लॉकडाउन से लोगों के जॉब चले गए थे। बोहोत सारे लोग ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब की तलाश में रहते थे। और लोगों की इसी कमजोरी को Rishabh Sharma ने एक अपनी अपॉर्च्युनिटी बनाई। वर्क फ्रॉम होम वाले जॉब देने का वादा करके उसने लोगों शिकार बनाया। पहले एक, फिर दो ऐसे कर कर के यह छोटी धोकादडी एक 21 crore का Scam बन गया।
Rishabh Sharma Scam: आपके लिए रिमाइंडर एक है
Rishabh Sharma का यह Scam हम सबके लिए एक रिमाइंडर है की आजकल साइबर क्राइम किस हद तक बढ़ रहे है। लोग आए दिन ऐसे फ्रॉड में फसते जा रहे है। सरकारी एजेंसीया ऐसे नेटवर्क को खत्म करने के लिए अथक प्रयास करते है। हम सबकी भी यह जिम्मेदारी है की हम सतर्क रहे। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कोई भी और किसी भी प्रकार की स्कीम में शामिल होने से पहले अच्छे से उसे समझे। नही तो उससे बिल्कुल दूर रहे।
Rishabh Sharma जैसे Scam ना हो इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी
Rishabh Sharma के इस Scam से हमे यह पता चलता है की, सरकार को ऐसे Scam ना हो इसलिए पर्याप्त नौकरी के अवसर उपलब्ध करके देने होंगे। कोई भी जान बूझकर ऐसे बुरे काम में आना नही जायेगा। लाइफ की कठिन परिस्थीती इन्सान को ऐसे Scam करने में मजबूर कर देती है। सबके लिए नौकरी के अवसर मिलने चहिए तभी ऐसे Scam रुख सकते है।
Rishabh Sharma Scam की सबसे बड़ी सीख
Rishabh Sharma की यह स्टोरी, एक सीधे साधे सब्जी वाले से लेकर एक 21 crore का Scam करने वाले Scammer, ऑनलाइन जगत की काली दुनिया को सामने लाती है। अधिकारी अपनी जांच जारी रखे हुए हैं। लेकिन एक रिस्पॉन्सिबल नागरिक के तौर पर आपको सतर्क रहना होगा। ऐसे स्कीम जिनपर यकीन नही होता उनसे जरा बच के रहिए। और अगर आपके नजर में ऐसा कोई Scam हो रहा है तो जिम्मेदार नागरिक के तौर पर, पास के पुलिस स्टेशन में Report करे.