Table of Contents
New Toyota Fortuner 2025: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की सबसे बड़ी SUV है। और इसका डिमांड भी भारतीय बाजार अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे अधिक है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का प्रयोग बड़े से बड़े नेता और businessman करते हैं। इसके साथी टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीयों की ड्रीम SUV ही बनी हुई है। और अब कंपनी अपनी इसी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए बहुत जल्द अपनी नई Generation Toyota फॉर्च्यूनर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका की पहली रेंडरिंग छवि सामने आया है।
Toyota Fortuner 2025 Design
नई Generation Toyota फॉर्च्यूनर को आप बेहतरीन TNGA प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है, जो कि आपको बेहतर ऑफ रोडिंग के साथ अधिक कंफर्ट भी प्रदान करने वाली है। इसके साथ ही नई टोयोटा फॉर्च्यूनर पुराने संस्करण की तुलना में बेहतरीन Design भाषा के साथ आने वाली है।
Toyota Kirloskar Motor अगले साल अपनी नई जनरेशन टोयोटा हीलक्स को लॉन्च करने वाली है, और इसी के साथ नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी अनावरण किया जा सकता है, जो की काफी हद तक hilux के समान ही होने वाला है। सामने की तरफ पुनः Design किया गया front grill के साथ नई LED drl और headlight सेटअप मिलने वाला है, इसके साथ ही इसे अब और अधिक अपीलिंग लुक वाला स्किड प्लेट और चारों तरफ आक्रामक Design के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसके पहियों को भी Update किया जा रहा है, वर्तमान संस्करण की तुलना में अब बड़े डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं।
पीछे की तरफ भी नया led tail light और stop lamp के साथ संशोधित बंपर और स्पीड प्लेट मिलने वाला है। वर्तमान फॉर्च्यूनर के तुलना में नई जनरेशन फॉर्च्यूनर के सामने आई रेंडरिंग छवि काफी ज्यादा एग्रेसिव और आक्रामक लोक के साथ आ रही है।
New Toyota Fortuner Cabin
सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं नई जनरेशन फॉर्च्यूनर के अंदर भी हमें कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। अंदर की तरफ केबिन में अब नया dashboard लेआउट के साथ केंद्रीय कंसोल और premium असबाब का लेदर सीट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें नया Design किया गया एक कंट्रोल, कई स्थानों पर सॉफ्ट टच और पीछे की यात्रियों के लिए भी ऐसी वेंट्स दिए जाने वाले हैं। लंबी दूरी के लिए नई जनरेशन फॉर्च्यूनर बेहतर विकल्प होने वाला है।
New Toyota Fortuner Features list
सुविधाओं में नई फॉर्च्यूनर को बड़ी Touch Screen इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे wireless mobile charging, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और वेलकम सेट फंक्शन, एंबिएंट लाइटिंग, डुएल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।
New Toyota Fortuner Safety features
सुरक्षा सुविधा में अब स्टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग और टॉप मॉडल में 8 एयरबैग के साथ संचालित किया जाने वाला है। इसके अलावा अन्य हाईलाइट में इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर monitoring system, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री camera, रिवर्स parking camera के साथ सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी सुरक्षा सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा भी उम्मीद कर रहे हैं, कि इसे एडवांस तकनीकी के साथ संचालित किया जा सकता है।
New Toyota Fortuner Engine
नई फॉर्च्यूनर के अनुपात में भी परिवर्तन किया जा सकता है, और इसी के साथ इसे अब हाइब्रिड तकनीकी के सारे संचालित किया जा सकता है। इसे 2.8 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो diesel engine के साथ संचालित किया जाने वाला है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 48 वोल्ट तकनीकी के साथ होगा।
हालांकि विदेशों में नई जनरेशन फॉर्च्यूनर को 2.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। जैसे कि कई बेहतरीन गाड़ियों में प्रयोग किया जाता है।
New Toyota Fortuner Launch Date
आगामी नई जनरेशन फॉर्च्यूनर को 2024 के अंत तक या फिर 2025 के आरंभ में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने की संभावना है। हालांकि नई जनरेशन हिलक्स को अगले साल International market में पेश किया जाने वाला है, जिसके साथ ही नई जनरेशन फॉर्च्यूनर को भी अनावरण किया जाने वाला है।
New Toyota Fortuner Price in India
वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत भारतीय बाजार में 33.43 Lakhरुपए से शुरू होकर 51.44 Lakh रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। आगामी फॉर्च्यूनर की कीमत इस कीमत से premium होने वाली है।