Honda CBR300R आ रही है मार्केट में मचाने तबाही अपने स्पोर्ट लुक और धुआंधार फीचर के साथ 

Honda CBR300R Launch : भारतीय बाजार में होंडा कंपनी की बहुत सी बाइक हैजो मार्केट में अपने सपोर्ट लुक परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में धूम मचाती है| होंडा कंपनी ने यह पुष्टि करके बताया है कि वह अपनी नई बाइक Honda CBR300R बाइक को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतरने वाले है, जोकी एक सपोर्ट बाइक के रूप में देखने मिलने वाली हैऔर यह बाइक आक्रामक लुक और धुआंधार फीचर्स के साथ देखने मिलेगी | आगे होंडा CBR300R की और जानकारी दी गई है | 

Honda CBR300R launch
Honda CBR300R

Honda CBR300R Launch in India

होंडा CBR300R बाइक के लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक की लॉन्च डेटआगे बढ़ती जा रही है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इस बाइक को होंडा कंपनी 2024 जनवरी के महीने तक भारतीय बाजार में पेश करने की उम्मीद है. और यह बाइक 13 लीटर की टंकी के साथ देखने मिलने वाली हैऔर इस बाइक का कुल वजन 162 kg बताया गया है | 

Honda CBR300R price

Honda CBR300R के कीमत की बात करें तो कंपनी अनुसार इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत 2,29,999 के साथ भारतीय बाजार में लांच होने की उम्मीद है | 

Honda CBR300R Engine

Honda CBR300R Engine
Engine

होंडा CBR300R को पावर देने के लिए 286 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड BS6 OBD2 अनुरूप इंजन देखने मिलने वाला है. और यह इंजन 30bhp की पावर और 27nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है।और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने मिलने वाले हैं. इसमें राइडिंग को आसान बनाने के लिए स्लीप एंड असिस्ट क्लच का विकल्प भी देखने मिलता है । इसके अलावा जानकारी के मुताबिक इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी फीचर्स देखने मिलने की उम्मीद है | 

Honda CBR300R Feature

Honda CBR300R display
Display

होंडा CBR300R इस बाइक के खूबियां में देखा जाए तो इसमें बेहद से फीचर देखने मिलते हैं जैसे की 5 इंच के LCD डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाने की सूचना है. साथ ही इसके डिस्प्ले पर स्पीडोमीटर,ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ऑडोमीटर, क्लॉक, स्टैंड अलर्ट, सर्विस इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर, मौसम रीड आउट जैसे फीचर्स के साथ इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, और स्मार्ट एसिस्ट, ईमेल नोटिफिकेशंस, नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर इसमें दिए जाने वाले हैं | 

CategoryFeatureDetails
Instrument ConsoleSpeedometerDigital
TachometerAnalogue
TripmeterDigital
OdometerDigital
Bluetooth ConnectivityNo
Seat TypeSplit
Features and SafetyPass SwitchYes
ClockDigital
Passenger FootrestYes
Chassis and SuspensionBody TypeSports Bikes
Dimensions and CapacityFuel Capacity13 L
Saddle Height780 mm
Wheelbase1380 mm
Kerb Weight162 kg
ElectricalsHeadlightLED
Tail LightLED
LED Tail LightsYes
Tyres and BrakesFront Brake Diameter296 mm
Rear Brake Diameter220 mm
Radial TyreYes
Motor & BatteryDrive TypeChain Drive
TransmissionManual
ChargingCharging At HomeNo
Charging At Charging StationNo
Highlight

Honda CBR300R Design 

Honda CBR300R Design
Honda CBR300R Design

Honda CBR300R इस बाइक के डिजाइन में देखा जाए तो यह बाइक एक लाजवाब लुक और धुआंधार फंक्शन के साथ फोटो में देखी गई है | और इस बाइक का लुक सपोर्ट बाइक कावासाकी बाइक से बहुत मिलता जुलता है और यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ देखने मिलेगी | 

Honda CBR300R Suspension and brake

होंडा CBR300R सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर 41mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाने वाला है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के कार्यों को करने के लिए इसमें डुएल चैनल ABS, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक देखने मिलने वाला है| 

Honda CBR300R Rivals

Honda CBR300R लांच होने के बाद BMW G310 RR और RTR 310 जैसी बाइक से टकराव होगी। 

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite