Yamaha R3 Launch Date In India: लुक्स देखकर पागल ना हो जाए

Yamaha R3 Launch Date In India: यामाहा कंपनी अपने सुपरबाइक Yamaha R3 के इंडिया लांच डेट कन्फर्म कर दिया है. बाइक लवर्स के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, क्योकि Yamaha R3 Bike का इंतज़ार बहुत लम्बे से समय से हो रहा है. ऐसे में कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने ये कन्फर्म कर दिया है. इंडिया में Yamaha R3 15 दिसंबर 2023 को लांच किया जाएगा। इस बाइक की सबसे खाश बात है. Yamaha R3 Features और Design जिसकी वजह से बाइक लवर्स के लिए यह खाश बना हुआ है.

Yamaha R3 price ₹3,50,000 – ₹ 4,00,000 के बीच बताया जा रहा है. लेकिन सही प्राइस क्या होगा, ये जानकारी 15 दिसंबर को जब बाइक मार्किट में लांच होगा उसके बाद पता चलेगा। सुपरबाइक के दीवाने लोगो के लिए Yamaha R3 एक ड्रीम बाइक है. इसमें फीचर्स क्या मिलाने वाले है, क्या मार्किट में अवेलेबल दूसरे bikes की मुकाबले या चल पायेगा। इन सब की जानकारी इसके फीचर्स देखने के बाद पता चलेगा.

Yamaha R3 Launch Date In India

यामाहा ने 2019 में Yamaha YZF R3 को बंद कर दिया था, इंडियन मार्किट के लिए लेकिन अब 2023 में यामाहा R3 के नाम से इसको एक नए अवतार में लांच करने वाला है. यामाहा R3 India launch date भी कन्फर्म कर दिया है, ये 15 दिसंबर 2023 को मार्किट में लांच होने वाला है. ऐसे में बाइक लवर्स जो YZF R3 के जाने से दुखी थे. अब एक बार फिर से उन सभी के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिल जायेगा। इस बार कंपनी ने बाइक में बहुत कुछ अपडेट किया है.

Yamaha R3 Specifications

6-speed manual के साथ आने वाले इस बाइक बहुत कुछ अपग्रेड किया गया है. जिसकी वजह से Yamaha R3 Mileage और परफॉरमेंस दोनों इम्प्रूव हुआ है. इसमें 321cc, parallel-twin, liquid-cooled इंजन मिलेगा, जो बाइक को लम्बे समय तक सही तरीके से चलने के लिए बेहतर बनाएगा.बाइक 29.6Nm का Torque जेनरेट करेगा हाई पर्फोमन्स के लिए और इसकी वजह से पिछले मॉडल से इसका टॉप स्पीड 26 किलोमीटर हर घंटे ज्यादा है.

CategorySpecification
Engine321cc, parallel-twin, liquid-cooled
Power Output42PS
Torque29.6Nm
Top Speed8kmph faster than the previous model
Fuel SystemFuel Injection
Transmission6-speed manual
FrameDiamond
Suspension (Front)KYB 37mm USD fork (replacing telescopic unit)
Suspension (Rear)Mono-shock suspension
Brakes (Front)Disc brake (size not specified)
Brakes (Rear)Disc brake (size not specified)
Tires (Front)Tubeless (size not specified)
Tires (Rear)Tubeless (size not specified)
WheelsAlloy
Instrument ConsoleFull-digital
HeadlightLED
FairingNew design updates
WindscreenTaller
HandlebarsClip-on, 22mm lower than the previous model
Fuel CapacityNot specified
WeightNot specified

Yamaha R3 Design

बाइक के डिज़ाइन में बहुत सुधार किया गया है. चुकी यामाहा के कई सारे बाइक्स आते है, जिसमे शुरुआत 1 लाख से होता है. इसके पिछले मॉडल की कीमत करीब 3 लाख 50 हज़ार था और डिज़ाइन एक नार्मल सुपरबाइक की तरह दिख रहा था. जो की यामाहा के एक्सपेंसिव बाइक्स जैसा बिलकुल नहीं था. इसलिए इस बार R3 के डिज़ाइन को इम्प्रूव किया गया है और एक प्रीमियम बाइक वाला लुक दिया गया है.

Yamaha R3

वैसे यामाहा के और कई सारे बाइक्स लांच होने वाले है. जिसका लिस्ट यहाँ दिया है,

Yamaha R3 Price in India

इस बाइक का प्राइस इंडिया में करीब 3 लाख 50 हज़ार से लेकर 4 लाख रुपये के बीच होने वाला है. इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकता है. इसकी जानकारी लांच के समय पर बताया जायेगा, चुकी इसका एक पुराना मॉडल इंडिया में लांच किया जा चूका है. तो इसके हिसाब से यामाहा R3 के प्राइस का अनुमान लगाया जा सकता है. कंपनी के साथ भी एक और बाइक Yamaha Mt-03 बाइक भी इसी के साथ लांच करने वाला है.

Leave a comment

WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite Millie Bobby Brown and Jake Bongiovi Stunning Wedding Photos from Italy
WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite Millie Bobby Brown and Jake Bongiovi Stunning Wedding Photos from Italy