VIVO अपने Y सीरीज में एक और फ़ोन को जोड़ने जा रहा है, जो की Vivo Y27s है, VIVO अपने महंगे फ्लैगशिप फ़ोनों की वजह से जाना जाता है.

VIVO के पास अपना कोई बजट फ्रेंडली और परफॉरमेंस 5G फ़ोन नहीं था, इस कमी को पूरा करने जा रहा है, Vivo Y27s भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में 3 जनवरी 2024 को लांच होने की संभावना है

इसमें 5000 mAh का एक बड़ा बैटरी मिल जाता है, और साथ में 44W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है, कम्पनी का कहना है की यह फ़ोन मात्र 15 मिनट में 30% चार्ज हो जाता है

यह इस प्राइस पॉइंट काफी अच्छी चीज़ है, इसमें type-c मॉडल चार्जर मिलता है, इसका बैटरी रिमूवेबल नहीं है

इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिल जाता है

इसमें 8150 x 6150 पिक्सेल इमेज resolution मिल जाता है, और हाई डायनामिक रेंज मोड मिलता है, इसी के साथ इसके कैमरा में कई सारे फीचर्स मिलते है

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर मिल जाता है, जिसमें जो की 2.4 गीगा हर्टज़ का ओक्टा कोर प्रोसेसर है, इसमें 8GB के रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम भी मिल जाता है

इस फ़ोन की कीमत को लेकर कुछ लीक सामने आये है, यह फ़ोन लगभग ₹12,490 की शुरुवाती कीमत पर लांच किया जायेगा

यह फ़ोन 3 जनवरी 2024 को लांच होने की संभावना है, इसमें कितने स्टोरेज टाइप मॉडल आयेंगे और कलर ये तो अभी सामने नहीं आया है

टॉप फ़ीचर्स एवं दमदार कैमरे के साथ लांच हो रही Realme GT 5 Pro !