डाक विभाग में 10वी पास के लिए आ गई सीधे भारती यहां देखें
बहुत गुरूर था छत होने का एक मंजिल और बन गया तो अब छत फर्स बन गया
मेहनत का परिणाम बता देती है मेहनत की परिणाम कैसा मिलेगा वरना परिणाम तो बात ही देता है कि आपका मेहनत कैसा था
पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता लेकिन कम से मिली पहचान जीवन भर बनी रहती है
अपनी मंजिल को भूलकर जिया तो क्या जिया दम तुझ में तो उसे पाकर दिखा लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी और बोल उस किस्मत से की दम है तो मिटा के दिखा
खाली पेट और खाली जब इंसान को जो सीखते हैं वह कोई कॉलेज में नहीं सिखाया जाता
करोड़पति बनने का शौक दिन में सभी के लिए 24 घंटे होते हैं लेकिन इसी 24 घंटे में किसी को प्यार करके पति बनने का शौक है तो किसी को मेहनत करके करोड़पति बनने का शौक आप सोचिए कि आपको या बनाना है
मिजाज में शक्ति मिजाज में कुछ शक्ति रखिए क्योंकि लोग पी जाते हैं अगर समुद्र खारा नहीं होता
Samsung Galaxy F04 सिर्फ मिल रहा है मात्र ₹5,999 में जाने ऑफर