Samsung Tech के क्षेत्र में काफी जानी मानी कंपनी है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

बीते कुछ महीने में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स में एक से बढ़कर एक बदलाव पेश किए है और कई नए सुविधाओ को जोड़ा है।

Tech company samsung galaxy ने अपने मॉडल Galaxy A34 में अपने यूजर्स के लिए बड़े बदलाव पेश किए है।

अगर बात करे इसके मुख्य बदलाव की तो अब इसमें एंड्रॉयड 14 अपडेट आना शुरू हो चुका है, जो कि अपने आप में बड़ी बात है।

लेकिन कंपनी ने अभी इस बड़े अपडेट को यूरोप में ही देना शुरू किया है, भारत में अभी एंड्रॉयड 14 को रोलआउट नहीं किया गया है।

अगर बात किया जाए इस बड़े अपडेट कि तो यह नया अपडेट  A346BWK2 लेबल वाले बिल्ड नंबर के साथ मिलता है

अगर मीडिया रिपोर्ट्स को विश्वनीय माना जाए तो कंपनी जल्द ही एंड्रॉयड 14 अपडेट अन्य क्षेत्रों में भी जारी करने वाली है।

एंड्रॉयड 14 में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिचर्स देखने को मिलेंगे, वीडियो एडिटिंग और फोटो के लिए नए AI फिचर्स भी मिलेंगे।

यूजर्स वन यूआई 6 के साथ पॉप-अप विंडो के जरिए मल्टीटास्किंग भी किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको अन्य सुविधाएं भी देखें को मिलेंगी।

Xiaomi 13 Ultra, Redmi K50 सीरीज, दिसंबर में हाइपरओएस अपडेट मिलेगा