पोको अपने बजट फोंस की वजह से जाना जाता है, पोको ने अगस्त में Poco M6 Pro 5G को लांच किया था, जो की एक बजट 5G स्थामार्टफोन था.

पोको अपने बजट फोंस की वजह से जाना जाता है, पोको ने अगस्त में Poco M6 Pro 5G को लांच किया था, जो की एक बजट 5G स्थामार्टफोन था.

इस बजट प्राइस पॉइंट पे और कोई भी इतना बड़ा स्टोरेज नहीं प्रोवाइड करती, पोको के इस वेरीएंट को मार्किट में लांच होते ही बाकि स्मार्टफोन कम्पनियों के तो मानो होश उड़ गये है 

इस फोन में 6.79 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इसमें 1080 x 2460 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 396 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है 

इसको Corning Gorilla Glass v3 का प्रोटेक्शन मिलता है, जो की काफी बेस्ट क्वालिटी का प्रोटेक्शन है 

इस फोन में 5000 mAh का एक बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी मिलता है, जो की रिमूवेबल नहीं है 

फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिल जाता है 

इसमें 8GB रैम और 256GB का बड़ा स्टोरेज देखने को मिलता है, और साथ ही में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का दमदार प्रोसेसर मिल जाता है 

इस फ़ोन में दो कलर आप्शन मिल जाते है, फारेस्ट ग्रीन और पॉवर ब्लैक इस फ़ोन को लांच करने के साथ ही कम्पनी पे इसपे 2000 का डिस्काउंट दे दिया है 

सैम बहदुर के रस्ते का रोड़ा बन गयी फिल्म एनिमल !

poco-m6-pro-5g-new-variant-launched-in-india