Phone Under 10000 ₹10000 से कम में धांसू 5G फोन
फोन में 6000 mAh पावर की बैटरी और 64 मेगापिक्सल तक का कैमरा जैसे फीचर्स वाला फोन शामिल है |
Xiaomi Redmi 9 Prime में 4 जीबी और 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपया है. इस फोन में 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले को दिया गया है |
POCO C55 6.71 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज और सेल्फ़ी के लिए इसमें 5 MP कैमरा को दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी को लगाया गया है
Realme C55 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमारी कैमरा को दिया गया है और इसकी फ्रन्ट कैमरा 8 MP का है. इसमें 5000 mAh पावर की बैटरी दिया गया है |
POCO M2 में 10 हजार के रेंज में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रन्ट में सेल्फ़ी के लिए 8 MP का कैमरा सेन्सर को दिया गया है |
Moto G14 में 6.5 इंच का FHD डिस्प्ले को इन्सर्ट किया है, 4 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ड पर8,499 रुपये है