Kawasaki Ninja के बाद अब फिर से कावासाकी ने एक और नई बाइक लांच करने का एलान कर दिया है|
कावासाकी ने EICMA कंपनी द्वारा एक्सबिशन में इस बाइक को REVEAL कि है | वह अपनी नई बाइक को जल्द ही भारतीय बाजार में लाने वाले है
जिसका नाम KAWASAKI Z500 है और अगर आप भी हमारी तरह कावासाकी के लुक के फैन हैं, तो इस बाइक का बहुत लाजवाब लुक दिया गया है |
इस बाइक के वीडियो को देखने की बाद ऐसा लग रहा है. ये बाइक भारत की और बाइको के पसीने छुड़ाने वाली है
इस बाइक में 453 Cm3 इंजन दिया है, और कलर कॉम्बिनेशन में रेड और मेटालिक ब्लैक कलर के साथ इसको एक शानदार लुक दिए गया है
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे सरे फीचर इसमें देखने मिलाने वाले हैं | आगे KAWASAKI Z500 की और जानकरी दी गयी है
बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को अक्टूबर 2024 के महीने तक लांच करने की उम्मीद है
बाइक एक्सपर्ट अनुसारइस बाइक की कीमत इंडिया में 5 लाख 30 हजार तक होने की उम्मीद है. और यह है बाइक दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतरेगी
KAWASAKI z500 की सुविधा में देखा जाए तो यह बाइक नई जनरेशन के सारे फीचर की सुविधा देती है |