जब से Animal मूवी का घोषणा हुआ था, तब से ही यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
लीड रोल में रणबीर कपूर दिख रहे है। वही Rashmika उनकी प्रेमिका और पत्नी का किरदार निभाते हुए दिख रही हैं। अनिल कपूर ने रणबीर के पिता की भूमिका अदा की है।
आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है, लोगो ने भर भर के टिकट्स बुक किए है।
यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है। ढेर सारे मीडिया रिपोर्ट्स इस Animal Box Office Collection पर अपने विचार प्रकट कर रहे है।
अगर हम Sacnilk के रिपोर्ट्स पे विश्वास करे तो Animal Box Office Collection की अनुमानन कमाई 50 करोड़ से ऊपर की हो सकती है।
अगर Animal Movie Cast पर एक नजर डाले, तो इसमें एक से बढ़कर एक टॉप क्लास आर्टिस्ट देखने को मिल जाते है।
इस फिल्म में इतने महंगे स्टार की श्रेणी ने फिल्म के बजट को बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रूपये है।
अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात यह है कि क्या यह बजट Animal Box Office Collection से कवर हो पाती है या नही।
Animal movie को डायरेक्ट किया है संदीप रेड्डी वांगा ने। वांगा एक प्रयोगधर्मी निर्देशक में रूप में जाने जाते है। इनकी फिल्मे विवाद में रहा करती है।