Uorfi Javed Holds Hawan At Home: राम मंदिर उद्घाटन समारोह के अवसर पर उर्फी जावेद के घर पर होम हवन वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘बधाई हो!’

Uorfi Javed Holds Hawan At Home: उर्फी जावेद अपने हटके और अनोखे फैशन सेंस के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार उर्फी जावेद अपने जबरदस्त फैशन सेंस की वजह से खबरों में नहीं हैं, बल्कि उनके खबरों में रहने की वजह थोड़ी अलग है। उर्फी जावेद का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद इस वक्त राम भक्ति में लीन हैं। उर्फी ने अपने घर में होम हवन (Uorfi Javed Holds Hawan At Home) कराया है। इस वीडियो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उर्फी की जमकर तारीफ हो रही है।

Uorfi Javed Holds Hawan At Home – उर्फी ने शेयर किया वीडियो

Uorfi Javed Holds Hawan At Home
Uorfi Javed Holds Hawan At Home

Uorfi Javed Holds Hawan At Home: फिलहाल पूरे देश में शांति है। आज अयोध्या में राम मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। इस आयोजन पर पूरे देश की नजर है। देशभर में रामभक्तों ने तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम की पूजा कर रहा है। ऐसे में उर्फी जावेद भी श्री राम की भक्ति में डूबी हुई हैं। जब अयोध्या में श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था तब उर्फी जावेद ने अपने घर में होम हवन कराया था।

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी ने नेवी ब्लू कलर का ड्रेस पहना है। उनके घर में यज्ञ किया गया है। दो पंडित उस जगह पर बैठे हुए दिख रहे हैं। यज्ञ में उर्फी घी डालते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में स्वाती मिश्रा का ‘राम आयेंगे…’ ये गाना सुनाई दे रहा है। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘Congratulations to everyone celebrating!’ लिखा है।

सोशल मीडिया पर सराहना की बाढ़ आ गई

Uorfi Javed Holds Hawan At Home: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर उर्फी जावेद ने यज्ञ किया है। उनके इस वीडियो को देखकर उनके चाहने वालों ने उनकी तारीफ की है। कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है।

एक यूजर ने लिखा है, “रिलॅक्स लोगों, वह मुस्लिम नहीं थी।” दूसरे यूजर ने लिखा है, “जैसे उर्फी हर धर्म का समर्थन करती है, हमें भी करना चाहिए।” अन्य यूजर ने लिखा है, “वह बहुत दयालु है और हर धर्म का सम्मान करती है।” उर्फी जावेद के इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये khabrfactory.com से जुड़े रहे |

यह भी पढ़ें।

Leave a comment

Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit
Urfi Javed viral photo: Set पर कपडे बदलते हुए तस्वीरें हुई वायरल!!!! Shocking! 8 Contestants face next elimination in Bigg Boss OTT 3 Remembering Dickey Betts: Allman Brothers Co-Founder and Southern Rock Khan Sir के अनमोल विचार अपना लोगे तो जीवन को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता (Copy) What Is Soju: Exploring the Essence of This Korean Spirit